NEDAC

हाल ही में "एशिया और प्रशांत में कृषि सहकारी समितियों के विकास के लिए नेटवर्क (NEDAC)" समाचार में था। NEDAC के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. NEDAC की स्थापना 1991 में संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से भारतीय खाद्य निगम द्वारा की गई थी।
  2. NEDAC कृषि और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए कृषि सहकारी समितियों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका की आवश्यकता के लिए इस क्षेत्र में सरकारों को संवेदनशील बनाता है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Submit