भू-तुल्यकालिक

निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. सभी भू-तुल्यकालिक (Geosynchronous) उपग्रह भू-स्थिर (geostationary) हैं, लेकिन सभी भू-स्थिर (geostationary) उपग्रह भू-तुल्यकालिक (Geosynchronous) नहीं हैं।
  2. भू-तुल्यकालिक (Geosynchronous) उपग्रह, जमीन की किसी विशेष स्थिति से प्रेक्षण पर संख्या आठ (8) की आकृति जैसा प्रतीत होता है।
  3. ध्रुवीय कक्षाएं सबसे भीड़ वाली कक्षाएं हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1, 2, 3
D
केवल 2 और 3
Submit