प्वाइंट कैलिमेरे वन्यजीव अभयारण

"प्वाइंट कैलिमेरे वन्यजीव अभयारण" के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह वन्यजीव अभयारण्य 1967 में 'गंभीर रूप से लुप्तप्राय' ब्लैकबक एंटेलोप के संरक्षण के लिए बनाया गया था।
  2. यह अभयारण्य अंडमान और निकोबार में मौजूद है और रामसर साइट के रूप में सूचीबद्ध है।
  3. इस वन्यजीव अभयारण्य के लिए प्रमुख खतरों में से एक यहां मौजूद नमक के मैदानों (salt pan) के द्वारा मिट्टी का लवणीकरण (soil salinization) है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2 और 3
C
1, 2, 3
D
केवल 3
Submit