मानव पूंजी सूचकांक

हाल ही में, ज़ारी किये गए मानव पूंजी सूचकांक (Human Capital Index) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह यूएनडीपी द्वारा जारी किया जाता है।
  2. इसका मूल्यांकन केवल चार मानकों पर आधारित है- अल्पपोषण, बच्चे में कमज़ोरी (ऊँचाई के अनुपात में कम वजन), बाल मृत्यु और बच्चे में बौनापन।
  3. भारत, इस रैंकिंग में नेपाल और बांग्लादेश से पीछे है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन करें

A
केवल 1 और 3
B
केवल 2 और 3
C
1, 2, 3
D
केवल 3
Submit