फिशिंग कैट
"फिशिंग कैट" के लिए दुनिया का पहला रिजर्व बनने की क्षमता निम्नलिखित में से कौन से वन्यजीव अभयारण्य में है?
Your Ans is
Right ans is A
View Explanation
Explanation :
कृष्णा वन्यजीव अभयारण्य (KWS) आंध्र प्रदेश में स्थित एक वन्यजीव अभयारण्य है। यह दुनिया के सबसे दुर्लभ पर्यावरण क्षेत्रों में से एक है क्योंकि यह प्राचीन मैंग्रोव जंगलों के विशाल इलाकों को बनाये रखता है। कृष्णा नदी का मुहाना (estuary) अभयारण्य के माध्यम से होते हुए गुजरता है और मैंग्रोव नदी को घेरता है। इस वन्यजीव अभ्यारण्य में "फिशिंग कैट" के लिए दुनिया का पहला रिजर्व बनने की क्षमता है क्योंकि ये केवल यहीं पर पाए जाते हैं।
प्रारंभिक परीक्षा के लिए यह प्रश्न इतना महत्वपूर्ण क्यों है?
कृष्णा वन्यजीव अभयारण्य (KWS) का "डिविसेमा द्वीप" मनुष्य और सांप के बीच हुए संघर्ष की वजह से समाचारों में है। इससे पहले, मेंढक डिवीसेमा द्वीप में रहते थे लेकिन चीन में उच्च मांग के चलते मेंढकों के अत्यधिक शिकार के कारण सांपों के लिए भोजन में आई कमी की वजह से सांपों ने इंसानी बस्तियों में प्रवेश शुरू कर दिया है। इसलिए, इसकी महत्ता को देखते हुए हमने छात्रों का ध्यान कृष्णा वन्यजीव अभयारण्य (KWS) के विस्तृत रूप की ओर आकृष्ट करने का प्रयास किया है।
स्रोत: द हिंदू