सांसद निधि

हाल ही में, केन्द्रीय सूचना आयोग ने अव्ययित (unspent) सांसद निधि के सम्बंध में चिंता व्यक्त की है। सांसद निधि के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह वित्त मंत्रालय के अधीन है लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा इसकी समग्र रूप से निगरानी की जाती है।
  2. लोकसभा और राज्यसभा के मनोनीत सांसदों को आवंटित धन को वे अपने सम्बंधित राज्य में खर्च कर सकते हैं।
  3. राज्य सभा के सांसद अपनी सांसद निधि को देश के किसी भी हिस्से में खर्च कर सकते हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
I, II, III
B
केवल II और III
C
केवल II
D
इनमें से कोई नहीं
Submit