केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

हाल ही में, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने भारतीय नदियों में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी के सम्बंध में ख़तरे की चेतावनी दी है। इस संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. जल प्रदूषण के लिए, रासायनिक ऑक्सीजन मांग (COD) की तुलना में जैविक ऑक्सीजन मांग (BOD) एक बेहतर संकेतक है।
  2. प्रदूषित जल में, BOD तो अधिक होगा लेकिन COD कम होगा।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I
B
केवल II
C
I और II दोनों
D
न तो I और न ही II
Submit