कान घास के मैदान

'कान घास/कान घास के मैदान' के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह भारतीय उपमहाद्वीप में पाई जाती हैं और मुख्य रूप से इन्हें भारत और नेपाल के दुआर-तराई क्षेत्रों में देखा जाता है।
  2. कान घास का मैदान भारतीय गैंडों (Rhinoceros) का निवास स्थान है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I
B
केवल II
C
I और II दोनों
D
न तो I और न ही II
Submit