मानव विकास सूचकांक

हाल ही में, मानव विकास सूचकांक (HDI) रिपोर्ट जारी की गई है। इसके सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. HDI को UNEP के सहयोग से विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी किया गया है।
  2. भारत ने HDI की तुलना में असमानता समायोजित मानव विकास सूचकांक (IHDI) पर बेहतर प्रदर्शन किया है।
  3. भारत HDI में 130वें स्थान पर है जबकि इस सूची में नॉर्वे शीर्ष पर है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I और II
B
केवल II और III
C
I, II, III
D
केवल III
Submit