नीलगिरि ताहर

यह राष्ट्रीय उद्यान नीलगिरी बायोस्फीयर रिजर्व का हिस्सा है, मोंटेन घास के मैदान, झाड़ियों से घिरे शोला चरागाह इसकी विशेषता हैं, यह रॉयल बंगाल टाइगर का घर है लेकिन यहां की कीस्टोन प्रजाति "नीलगिरि ताहर" प्रसिद्ध है। पहले, इसे "नीलगिरी ताहर राष्ट्रीय उद्यान" भी कहा जाता था।

ये सभी संदर्भ निम्नलिखित में से किसके संबंध में हैं?

A
मुदुमलाई राष्ट्रीय उद्यान
B
साइलेंट वैली राष्ट्रीय उद्यान
C
मुकुर्थी राष्ट्रीय उद्यान
D
वायनाड राष्ट्रीय उद्यान
Submit