बांदीपुर टाइगर रिजर्व

बांदीपुर टाइगर रिजर्व के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें, जो मानव-पशु संघर्ष के कारण इन दिनों समाचारों में हैं:

I. यह कर्नाटक में स्थित है और इसमें ज्यादातर सूखे पर्णपाती जंगल हैं।

II. यह नीलगिरी बायोस्फीयर रिजर्व का हिस्सा है।

III. मोयर नदी एक प्राकृतिक सीमा रेखा है जो बांदीपुर को वायनाड टाइगर रिजर्व से अलग करती है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I और II
B
I, II, III
C
केवल I और III
D
केवल II और III
Submit