नागा शांति समझौते

"नागा शांति समझौते" के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. 'ग्रेटर नागालिम' के लिए की जाने वाली मांग में असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और म्यांमार का क्षेत्र शामिल है।
II. नागा समझौते पर मूल रूप से भारतीय सरकार और एस.सी.एन.-खापलांग (एनएससीएन-के) के बीच हस्ताक्षर किया गया था।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I
B
केवल II
C
I और II दोनों
D
न तो I और न ही II
Submit