गाडगिल समिति और कस्तूरीरंगन समिति

केरल में बाढ़ के कारण, गाडगिल समिति और कस्तूरीरंगन समिति की रिपोर्ट फिर से समाचारों में है। इनके सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. कस्तूरीरंगन समिति के अनुसार, कुल पश्चिमी घाटों में से लगभग 75% क्षेत्र पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र (ईएसजेड) है।
II. गाडगिल समिति के सुझावों के अनुसार कुल पश्चिमी घाटों में से 37% क्षेत्र को पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र (ईएसजेड) घोषित करना पर्याप्त होगा।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I
B
केवल II
C
I और II दोनों
D
न तो I और न ही II
Submit