वैश्विक लाइवबेलिटी इंडेक्स
हाल ही में, वैश्विक लाइवबेलिटी इंडेक्स जारी किया गया था। यह सूचकांक किसके द्वारा जारी किया गया है?
Your Ans is
Right ans is D
View Explanation
Explanation :
यह सूचकांक 'द इकोनोमिस्ट' की शोध और विश्लेषण इकाई "अर्थशास्त्री खुफिया इकाई" द्वारा जारी किया गया है, जिसका मुख्यालय लंदन में है। इसमें 5 व्यापक मानकों अर्थात स्थिरता, स्वास्थ्य, पर्यावरण, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के तहत वहां रहने की स्थितियों के आधार पर 140 शहरों की रैंकिंग की गई है और केवल दो भारतीय शहर, दिल्ली और मुंबई ऐसे शहर हैं, जिन्हें अर्थशास्त्री खुफिया इकाई के वार्षिक सूचकांक में शामिल किया गया है। जिसमें दिल्ली को 112वें तथा मुंबई 117वें स्थान पर रखा गया है।
स्रोत: द हिंदू, इंडियन एक्सप्रेस