सर्वोच्च न्यायालय

हाल ही में, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की वरिष्ठता का मामला विवाद में है; "सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की वरिष्ठता पर निर्णय कैसे लिया जाता है" इस संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. यह उम्र के अनुसार 65 वर्ष की प्राप्ति द्वारा निर्धारित किया जाता है।
II. यदि एक ही दिन दो न्यायाधीश नियुक्त किए जाते हैं, तो पीठ द्वारा की गई नियुक्ति को बार द्वारा की गई नियुक्ति से अधिक महत्ता दी जाएगी।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I
B
केवल II
C
I और II दोनों
D
न तो I और न ही II
Submit