थेय्यम

'थेय्यम' नृत्य के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. यह एक लोक नृत्य है जोकि आमतौर पर उत्तरी कर्नाटक में केंद्रित है।
II. रंगीन वेशभूषा और लंबा हेडगेअर (मुडी) इस नृत्य की विशिष्ट विशेषताएं हैं।
III. यह प्राचीन समय में अस्पृश्यता के खिलाफ एक युद्ध था।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन चुनें:

A
केवल I और III
B
केवल II और III
C
I, II, III
D
उपरोक्त में से कोई नहीं
Submit