विपरीत परासरण

विपरीत परासरण अर्थात रिवर्स ऑस्मोसिस (RO) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. विपरीत परासरणएक ऐसी तकनीक है जिसका उपयोग पानी की अशुद्धियों कोअर्ध-पारगम्य झिल्ली के द्वारा पानी से पृथक करने के लिए किया जाता है.
  2. विपरीत परासरण, एक निष्क्रिय प्रक्रिया होती है. विपरीत परासरणकी प्रक्रिया के लिए बाहरी बल (दबाव) की आवश्यकता होती है।

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनें:

A
केवल 1
B
1 और 2 दोनों
C
केवल 2
D
न तो 1 और न ही 2
Submit