प्रसवोत्तर रक्तस्राव

प्रसवोत्तर रक्तस्राव (PPH) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. प्रसवोत्तर रक्तस्राव को जन्म के 24 घंटे के भीतर 500 मिली या उससे अधिक रक्त के नुकसान के रूप में परिभाषित किया गया है।
  2. पीपीएच कम आय वाले देशों में मातृ मृत्यु दर का प्रमुख कारण है, और वैश्विक स्तर पर लगभग सभी एक-चौथाई मातृ मृत्यु का प्राथमिक कारण है।

नीचे दिए गए कोड से सही उत्तर चुनें:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Submit