समग्र शिक्षा
समग्र शिक्षा के संदर्भ में निम्नलिखित दिए गए कथनों पर विचार करें:
- समग्र शिक्षा स्कूल शिक्षा का एक एकीकृत योजना है जो स्कूल शिक्षा के सभी स्तरों पर समावेशी और न्यायसंगत गुणवत्ता की शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्री-स्कूल से बारहवीं कक्षा तक सम्बंधित है।
- यह दो केंद्र प्रायोजित योजनाओं-सर्व शिक्षा अभियान (SSA), राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (RMSA) के अंतर्गत आता है।
नीचे दिए गए कोड से सही उत्तर चुनें:
Your Ans is
Right ans is A
View Explanation
Explanation :
- समग्र शिक्षा स्कूल शिक्षा का एक एकीकृत योजना है जोप्री-स्कूल से 12वीं कक्षा तक सम्बंधित है | यह स्कूल शिक्षा के सभी स्तरों पर समावेशी और न्यायसंगत गुणवत्ता की शिक्षा सुनिश्चित करता है एवं स्कूल प्रभावशीलता में सुधार के व्यापक लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक है ।
- योजना का उद्देश्य शिक्षा के लिए सतत विकास लक्ष्य (SDG) के अनुसार प्री-स्कूल से उच्चतर माध्यमिक स्तर तक समावेशी और समान गुणवत्ता वाली शिक्षा सुनिश्चित करना है।
- यह सर्व शिक्षा अभियान (SSA), राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (RMSA) और शिक्षक शिक्षा (TE) की तीन योजनाओं के अंतर्गत आता है।
- योजना के प्रमुख उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्रों के सीखने के परिणामों को बढ़ाना हैं; स्कूली शिक्षा में सोशल और जेंडर गैप को कम करना; स्कूली शिक्षा के सभी स्तरों पर समता और समावेशण को सुनिश्चित करना; स्कूलिंग प्रावधानों के न्यूनतम मानकों को सुनिश्चित करना; व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देना; बच्चों को नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम, 2009 के कार्यान्वयन में सहायता और एससीईआरटी/राज्य शिक्षा संस्थानों और शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों को नोडल एजेंसियों के रूप में सुदृढ़ और उन्नयन करना।
महत्ता
- यह योजना स्कूली शिक्षा के विभिन्न स्तरों में संक्रमण दर में सुधार करने और बच्चों को स्कूली शिक्षा पूरी करने के लिए सार्वभौमिक पहुंच को बढ़ावा देने में सहायता करेगी।