केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि
केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (Central Road and Infrastructure Fund - CRIF) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
- बजट 2018 में केंद्रीय सड़क निधि अधिनियम, 2000 में संशोधन किया गया है और केंद्रीय सड़क निधि का नाम बदलकर केंद्रीय सड़क और अवसंरचना निधि कर दिया गया है।
- संशोधन के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा गठित समिति द्वारा CRIF से प्रत्येक बुनियादी ढांचा क्षेत्रों और परियोजनाओं के लिए हिस्सेदारी को अंतिम रूप दिया जाएगा।
- निधि में पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क के साथ लगाया गया उपकर शामिल है।
नीचे दिए गए कोड से सही उत्तर चुनें:
A |
1 और 2
|
|
B |
2 और 3
|
|
C |
1 और 2
|
|
D |
1, 2 और 3
|