निमोनिया को सफलतापूर्वक रोकनेहेतु सामाजिक जागरूकता और कार्रवाई
निम्नलिखित में से किस राज्य में, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने हाल ही में निमोनिया को सफलतापूर्वक रोकने हेतु सामाजिक जागरूकता और कार्रवाई (SAANS) नाम से एक अभियान शुरू किया है?
Your Ans is
Right ans is C
View Explanation
Explanation :
- 16 नवंबर, 2019 कोस्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने निमोनिया के कारण बाल मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से एक अभियान ‘निमोनिया को सफलतापूर्वक रोकने के लिए सामाजिक जागरूकता और कार्रवाई’(SAANS) शुरू की, जो पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की सालाना मृत्यु दर में लगभग 15% का योगदान देता है।
- सरकार का लक्ष्य है कि 2025 तक बच्चों के निमोनिया से होने वाली मौतों को कम करके 10,000 जीवित जन्मों में से तीन से कम मृत्यु का लक्ष्य रखा जाए।
SAANS अभियान की पृष्ठभूमि:
- HMIS(Health Management Information System)के आंकड़ों के अनुसार, देश में पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर प्रति 1000 जीवित जन्म पर 37 है, जिनमें से 5.3 मौत निमोनिया के कारण होती हैं। सरकार का लक्ष्य है कि इन बच्चों के निमोनिया से होने वाली मौतों को कम करके 10,000 जीवित जन्मों में से 2025 तक का तिन से कम मृत्यु का लक्ष्य रखा जाए। 2018-19 के लिए HMIS के आंकड़ों में मध्य प्रदेश के बाद निमोनिया के कारण होने वाली बच्चों की मौतों में गुजरात दूसरे स्थान पर है।
SAANS के मुख्य उद्देश्य:
- निमोनिया के कारण बाल मृत्यु दर को कम करना,
- बच्चों को निमोनिया से बचाने हेत लोगों को जागरूक करना,
- बीमारी को नियंत्रित करने हेतु प्राथमिकता वाले उपचार प्रदान करने हेतु स्वास्थ्य कर्मियों एवं अन्य हितधारकों को प्रशिक्षित करना।