आदर्श आचार संहिता

आदर्श आचार संहिता (MCC) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करेंः

  1. MCC एक स्वैच्छिक दस्तावेज है जिसका केवल राष्ट्रीय राजनीतिक दल पालन करते हैं।
  2. जब तक MCC लागू है, मंत्री या अन्य सरकारी अधिकारी किसी भी रूप में तब तक वित्तीय अनुदान की घोषणा नहीं कर सकते।

उपरोक्त में से कौन सा कथन गलत है?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2
D
न तो 1 और न ही 2
Submit