चीनी पैंगोलिन

निम्नलिखित कथनों पर विचार करियेः

  1. चीनी पैंगोलिन IUCN रेड लिस्ट के अनुसार ‘लुप्तप्राय’ के रूप में सूचीबद्ध है।
  2. भारतीय पैंगोलिन को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम (WPA) 1972 की अनुसूची 1 में सूचीबद्ध किया गया है, जबकि चीनी पैंगोलिन को डब्ल्यूपीए की अनुसूची प्प् में सूचीबद्ध किया गया है।

उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Submit