'एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक
'एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक' (AIIB) के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
- यह एक बहुपक्षीय बैंक है, जिसका मुख्यालय चीन के शंघाई में स्थित है।
- इसकी अधिकृत पूंजी 1000 बिलियन डॉलर है।
- इसमें भारत को दूसरा सबसे बड़ा मतदान प्रतिशत अधिकार प्राप्त है।
नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:
Your Ans is
Right ans is A
View Explanation
Explanation :
57 देशों द्वारा स्थापित, एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB) ने अपने कामकाज की शुरूआत वर्ष 2016 में की थी और वर्तमान में 93 देश इसके सदस्य हैं। इसे आईएमएफ, एडीबी, विश्व बैंक आदि के लिए एक प्रत्युत्तर के रूप में देखा जाता है। भारत एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB) के संस्थापक सदस्यों में से एक होने के साथ ही इसके द्वारा सबसे अधिक वित्त पोषित भी है।
- एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB) एक बहुपक्षीय बैंक है, जिसका मुख्यालय चीन के बीजिंग में स्थित है।
- चीन सबसे ज्यादा 26% वोटिंग शेयर के साथ इसका सबसे बड़ा हिस्सेदार है जबकि, 7% वोटिंग शेयर के साथ भारत इसका दूसरा सबसे बड़ा हिस्सेदार है।
- एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB) की कुल अधिकृत पूंजी 100 बिलियन डॉलर है, जिसमें से भारत का 8 बिलियन डॉलर का जबकि चीन का 29 मिलियन डॉलर का योगदान है।
एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB) में वोटिंग शेयर कैसे तय होता है?
वोटिंग शेयर, बैंक की अधिकृत पूंजी में योगदान के आधार पर न होकर बल्कि प्रत्येक सदस्य देश की अर्थव्यवस्था (पीपीपी शर्तों में जीडीपी) के आकार पर आधारित होता है। चीन, भारत और रूस इसके तीन सबसे बड़े शेयरधारक हैं। चीन की 26% वोटिंग हिस्सेदारी होने के कारण चीन के पास प्रभावी वीटो पावर है क्योंकि एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB) के किसी भी निर्णय के लिए 75% वोट की आवश्यकता होती है और चीन 26% वोटिंग का हिस्सेदार है।
समाचार का महत्व:
हाल ही में, एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB) ने अपने कामकाज के 3 साल पूरे किए हैं और चूंकि एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB) से भारतसबसे अधिक वित्त पोषित है, इसलिए प्रारंभिक परीक्षा के दृष्टिकोण से यह अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है।
स्रोत: द हिन्दू