टाइगर रिजर्व
निम्नलिखित टाइगर रिजर्वों को उनके क्षेत्रों के साथ सुमेलित करें:
- टाइगर रिजर् व क्षेत्र
- नंधौर बिहार- नेपाल सीमा
- अचानकमार मध्य प्रदेश
- बालाघाट महाराष्ट्र
निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?
Your Ans is
Right ans is C
View Explanation
Explanation :
टाइगर रिजर्व क्षेत्र
- नंधौर उत्तराखंड
- अचानकमार छत्तीसगढ़
- बालाघाट मध्य प्रदेश
प्रश्न का उद्देश्य:
विश्व में बाघों की आबादी के लगभग 70 प्रतिशत बाघ आज, भारत में है। यह 2006 में 1,411 से बढ़कर 2014 में 2,226 हो गई है और अगली जनगणना तक इसके 3,000 तक पहुँचने की उम्मीद है जो कि इस वर्ष से शुरू हुई है। इसके अलावा, वर्तमान में हो रही बाघों की मौत के कारण, बाघों से सम्बंधित मुद्दे अक्सर सामाचारों में रहते हैं। इसलिए इनकी महत्ता को देखते हुए हम छात्रों का ध्यान सभी टाइगर रिजर्व की ओर क्रमानुसार आकृष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं।
स्रोत: द हिन्दू