वनलाइनर करेंट अफेयर्स - मार्च 2024
12 जून, 2024 को किस राज्य ने बाल विवाह पर अंकुश लगाने के लिए 'मुख्यमंत्री निजुत मोइना' (Mukhya Mantri Nijut Moina) योजना की शुरुआत की? -- असम |
हाल ही में इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) ने संयुक्त अरब अमीरात और भारत के बीच आर्थिक और व्यापार संबंधों को बढ़ाने के लिए किसके साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं? -- यूएई-भारत CEPA परिषद (UICC) |
हाल ही में रूस ने अंटार्कटिका के ब्रिटिश क्षेत्र में तेल और गैस के जिस विशाल भंडार की खोज की है, उसमें कितना तेल भंडार होने का अनुमान है? -- 511 बिलियन बैरल तेल |
हाल ही में नासा के शोधकर्ताओं ने एक गर्म चट्टानी बाह्यग्रह '55 कैनक्री ई' के आस-पास वायुमंडलीय गैसों का पता लगाया है; यह बाह्यग्रह हमारी पृथ्वी से कितनी दूरी पर स्थित है? -- 41 प्रकाश वर्ष |
भारत और भूटान के बीच 5वें संयुक्त सीमा शुल्क समूह (JGC) की बैठक 6-7 मई, 2024 को कहां आयोजित की गई ? -- लेह, लद्दाख |
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 6 मई, 2024 को जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण (GSTAT) के पहले अध्यक्ष के रूप में किसे शपथ दिलाई? -- सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा |
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (MoES) किस संस्थान के सहयोग के माध्यम से 20-30 मई , 2024 तक केरल के कोच्चि में 46वीं अंटार्कटिक संधि परामर्शदात्री बैठक (ATCM 46) की मेजबानी करेगा? -- राष्ट्रीय ध्रुवीय और महासागर अनुसंधान केंद्र (NCPOR) |
किस कंपनी को कैंसर के इलाज के लिए 'ट्रैस्टुजुमैब डेरक्सटेकन लियोफिलिज्ड पाउडर' की 'बिक्री और वितरण हेतु आयात' करने के लिए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) से मंजूरी मिल गई है? -- एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया को |
हाल ही में किन दो संस्थानों के शोधकर्ताओं ने उत्तर-पश्चिम महाराष्ट्र में वन्य छिपकली (Wild Gecko) की चार नई प्रजातियों की खोज की है? -- शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर (SUK) और ठाकरे वाइल्डलाइफ फाउंडेशन |
वैज्ञानिकों द्वारा सिकाडा कीट की एक नई प्रजाति "बटरफ्लाई सिकाडा" की खोज कहां की गई है? -- मेघालय में |
दिल्ली उच्च न्यायालय ने श्रवण एवं दृश्य विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए फिल्मों को सुलभ बनाने हेतु दिशानिर्देशों को अधिसूचित करने के लिए केंद्र सरकार को कब तक का समय दिया है? -- 15 जुलाई, 2024 तक |
सेनेगल की संवैधानिक परिषद ने किसे देश का नया निर्वाचित राष्ट्रपति घोषित किया है? -- बस्सिरौ दियोमाये फेय को |
ब्रिटिश सरकार ने ओपेनहाइमर फिल्म निर्माता क्रिस्टोफर नोलन को उनकी 'फिल्म सेवाओं' के लिए कौन सी उपाधि देने की घोषणा की है? -- नाइटहुड |
हाल ही में किस यूरोपीय देश द्वारा यह घोषणा की गई है कि वह रूस पर अपनी निर्भरता को कम करने के लिए पुनर्संसाधित यूरेनियम को समृद्ध करने के लिए एक संयंत्र के निर्माण पर विचार कर रहा है? -- फ्रांस |
21-28 मार्च, 2024 के मध्य भारत-मोजाम्बिक-तंजानिया त्रिपक्षीय अभ्यास (IMT TRILAT 24) का आयोजन कहां किया गया? -- मोजाम्बिक के नाकाला में |
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 28 मार्च, 2024 को गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) और संघों के FCRA पंजीकरण की वैधता कब तक के लिये बढ़ा दी है? -- 30 जून, 2024 तक |
हाल ही में पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर लैरी लॉयड का निधन हो गया; वे किस देश से संबंधित थे? -- इंग्लैंड |
एयरलाइन अकासा एयर ने हाल ही में किन दो शहरों के बीच पहली उड़ान रवाना करने के साथ ही अपना अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू किया? -- मुंबई से दोहा (कतर) |
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के किस शीर्ष अधिकारी को ‘आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिये संयुक्त राष्ट्र कार्यालय’ (UNDRR) में सहायक महासचिव और महासचिव के विशेष प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है? -- कमल किशोर |
गिफ्ट सिटी स्थित इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर (GIFT IFSC) को 'ग्लोबल फाइनेंस एंड अकाउंटिंग हब' के रूप में विकसित करने के लिये गठित विशेषज्ञ समिति ने 26 मार्च, 2024 को किसे अपनी रिपोर्ट सौंपी? -- चेयरपर्सन, इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर अथॉरिटी (IFSCA) |
हाल ही में भारत सरकार के किस विभाग ने गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय (DGQA) के पुनर्गठन के लिये अधिसूचना जारी की? -- रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय |
किस देश के सिविल सेवकों के लिये सार्वजनिक नीति और प्रशासनिक व्यवस्था पर चौथा प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 मार्च, 2024 को राष्ट्रीय सुशासन केंद्र (NCGG), मसूरी में शुरू किया गया? -- कंबोडिया के |
हाल ही में जारी ‘खाद्य अपशिष्ट सूचकांक रिपोर्ट 2024 के अनुसार वर्ष 2022 में लगभग 1.05 बिलियन टन खाद्य अपशिष्ट उत्पन्न हुआ; यह रिपोर्ट किस अंतरराष्ट्रीय संगठन द्वारा जारी की गई है? -- संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) |
स्काईरूट एयरोस्पेस ने 27 मार्च, 2024 को श्रीहरिकोटा स्थित इसरो के प्रणोदन परीक्षण स्थल पर 'विक्रम-1 अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान के स्टेज-2' का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। विक्रम-1 रॉकेट के दूसरे चरण को क्या नाम दिया गया है? -- कलाम-250 |
हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस मार्क-1ए ने 28 मार्च, 2024 को कहां से अपनी पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की? -- बेंगलुरु में स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से |
नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है? -- पीयूष आनंद |
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने अडानी पॉवर लिमिटेड द्वारा किस कंपनी के 100 प्रतिशत अधिग्रहण को मंजूरी दी है? -- लैंको अमरकंटक पॉवर लिमिटेड |
आम चुनाव 2024 की रिपोर्टिंग करने वाले मीडियाकर्मियों के लिए समग्र सुविधा पोर्टल के रूप में विभिन्न विशेषताओं से लैस एक माइक्रोसाइट की शुरुआत किसने की है? -- पत्र सूचना कार्यालय |
दूसरी जी20 रोजगार कार्य समूह (EWG) की बैठक कहां आयोजित की गई? -- ब्राजील की राजधानी ब्राज़ीलिया में |
मॉर्गन स्टेनली ने औद्योगिक और पूंजीगत व्यय गतिविधि में निरंतर वृद्धि के कारण, वित्त वर्ष 2025 में भारत की जीडीपी दर को बढ़ाकर कितना प्रतिशत कर दिया है? -- 6.8% |
मानव विकास संस्थान और अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा 26 मार्च, 2024 को जारी ‘भारत रोजगार रिपोर्ट 2024’ के अनुसार भारत में काम की तलाश में लगे कुल बेरोजगारों में कितने प्रतिशत युवा हैं? -- 83% |
23-27 मार्च, 2024 तक अंतर-संसदीय संघ (IPU) की 148वीं सभा कहां आयोजित की गई? -- स्विट्जरलैंड के जिनेवा में |
टेबल टेनिस टूर्नामेंट में किस भारतीय खिलाड़ी ने लेबनान में डब्ल्यूटीटी फीडर बेरूत-2, 2024 में महिला सिंगल्स का खिताब जीता? -- श्रीजा अकुला |
भारतीय डेयरीब्रांड अमूल किस देश में अपने उत्पाद का निर्माण करके अपना पहला अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करेगा? -- संयुक्त राज्य अमेरिका |
किस बैंक ने नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC)- सक्षम RuPay स्मार्ट कुंजी शृंखला - "फ्लैश पे" लॉन्च करने की घोषणा की? -- फेडरल बैंक |
कौन से ब्रिटिश खोजकर्तापृथ्वी के सबसे दूरस्थ स्थान निमो तक पहुंचने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं? -- क्रिस ब्राउन |
स्वदेशी दवा निर्माता कंपनी भारत बॉयोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने तपेदिक (TB) के किस टीके का वयस्कों पर चिकित्सीय परीक्षण शुरु कर दिया है? -- एमटीबी वैक |
विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने 25 मार्च, 2024 को किस देश के प्रधानमंत्री ली सिन लूंग के साथ हिन्द-प्रशांत और पश्चिम-एशिया पर चर्चा की? -- सिंगापुर |
मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट ने किस पक्षी के समक्ष गंभीर खतरे से निपटने के लिये एक विशेषज्ञ समिति नियुक्त की है? -- ग्रेट इंडियन बस्टर्ड |
भारतीय नौसेना ने 23 मार्च, 2024 को किस ऑपरेशन के अंतर्गत चल रहे समुद्री सुरक्षा अभियानों के 100 दिन पूरे किये? -- ऑपरेशन संकल्प |
चंद्रयान-3 के सॉफ्ट लैंडिंग स्थल ‘शिव शक्ति’ को हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा मान्यता दी गई? -- अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) |
तीसरी भारतीय ओपन जंप प्रतियोगिता में महिलाओं की लंबी कूद में स्वर्ण पदक किसने जीता? -- केरल की नयना जेम्स ने |
किस भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी ने 21 मार्च, 2024 को डब्ल्यूटीटी फीडर बेरूत 2024 टेबल टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब जीता? -- जी. साथियान |
'अर्थव्यवस्था में हाइड्रोजन और ईंधन सेल के लिए अंतरराष्ट्रीय साझेदारी' (IPHE) की 41वीं संचालन समिति की बैठक कहां आयोजित की गई? -- नई दिल्ली |
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने 22 मार्च, 2024 को कहां ब्लू इकोनॉमी पाथवेज स्टडी रिपोर्ट की स्थिति पर एक परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया? -- नई दिल्ली में |
किस राज्य ने 22 मार्च, 2024 को अपना 112वां स्थापना दिवस मनाया? -- बिहार |
भारत और मॉरिटानिया के बीच पहला विदेश कार्यालय परामर्श (FOC) 21 मार्च, 2024 को कहां आयोजित किया गया? -- मॉरिटानिया की राजधानी नौआकचॉट में |
अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ ने किस देश को अपने डिजिटल इनोवेशन बोर्ड का सह-अध्यक्ष चुना है? -- भारत |
भारत ने किस देश को अगले 5 वर्षों में 10 हजार करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की? -- भूटान |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो' से सम्मानित किया गया? -- भूटान |
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने आगामी पेरिस ओलंपिक में भारतीय ध्वज वाहक के रूप में किस टेनिस खिलाड़ी के नाम की घोषणा की है? -- अचंता शरथ कमल |
प्राग अंतरराष्ट्रीय शतरंज महोत्सव के ‘फ्यूचर कैटेगरी’ का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कौन बन गए हैं? -- अंश नेरुरकर |
किस बैंक ने 19 मार्च, 2024 को नकारात्मक ब्याज दरों की नीति को समाप्त कर दिया और 17 वर्षो में पहली बार इसमेंबढ़ोतरी की घोषणा की? -- बैंक ऑफ जापान |
हैती में बिगड़ती कानून व्यवस्था के मद्देनजर भारत ने हैती से अपने नागरिकों को निकालने के लिये किस ऑपरेशन को शुरू किया है? -- ऑपरेशन इंद्रावती |
भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई.चंद्रचूड़ ने सर्वोच्च न्यायालय परिसर में सुगम्यता हेल्प डेस्क का शुभारंभ कब किया? -- 21 मार्च, 2024 |
21 मार्च, 2024 को आईसीएआर-कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन कहां किया गया? -- पुडुचेरी |
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने तेलंगाना के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार किसे सौंपा है? -- झारखण्ड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन |
19 मार्च, 2024 को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) स्टार्टअप फोरम के चौथे संस्करण का आयोजन कहां किया गया? -- नई दिल्ली |
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने कर्नाटक में चित्रदुर्ग परीक्षण रेंज पर अपने रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल ‘पुष्पक’ की सफलतापूर्वक लैंडिंग कब की? -- 22 मार्च, 2024 |
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI) ने 21 मार्च, 2024 को आयोजित यूनिवर्सल एक्सेप्टेंस डे कार्यक्रम में किस पोर्टल के लॉन्च की घोषणा की? -- भाषानेट पोर्टल |
न्यूक्लियर पॉवर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने किसके साथ परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग पर सार्वजनिक धारणा को बढ़ाने के लिये विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये? -- राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) |
18-20 मार्च, 2024 तक लोकतंत्र के लिए तीसरे शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया? -- दक्षिण कोरिया के सियोल में |
हाल ही में किस बोर्ड ने पेप्ट्रिस टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और फाउंडेशन फॉर नेग्लेक्टेड डिजीज रिसर्च (FNDR), बेंगलुरु के साथ एक समझौता किया? -- प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड (TDB) |
हाल ही में किस कंपनी ने मिनीरत्न श्रेणी-I केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (CPSE) का दर्जा प्राप्त किया है? -- ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया लिमिटेड (GRID-INDIA) |
चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 17 मार्च तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 19.88% बढ़कर कितने रुपये से अधिक रहा है? -- 18.90 लाख करोड़ |
किसानों को नई तकनीक प्रदान करने तथा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने किस कृषि-रसायन कंपनी के साथ 19 मार्च, 2024 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये? -- धानुका एग्रीटेक लिमिटेड |
इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशंस यूनियन (ITU) तथा यूनाइटेड नेशंस इंस्टीट्यूट फॉर ट्रेनिंग एंड रिसर्च (UNITAR) की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में कितना टन "ई-कचरा" उत्पन्न हुआ? -- लगभग 62 मिलियन टन |
20 मार्च, 2024 को जारी 143 देशों के वैश्विक प्रसन्नता सूचकांक में भारत किस स्थान पर है? -- 126वें |
20 मार्च, 2024 को युद्धक टैंक के लिए पहले स्वदेश निर्मित इंजन का सफल परीक्षण कहां किया गया? -- मैसूरु |
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल आईटीटीएफ विश्व रैंकिंग में किस स्थान पर पहुंच गए हैं? -- 34वें |
हाल ही में किस भारतीय खिलाडी को बिलियर्ड्स हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है? -- पंकज आडवाणी |
हाल ही में किसे रूस में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है? -- विनय कुमार |
हाल ही में "मुनाफा और गरीबी: जबरन श्रम का अर्थशास्त्र" नामक रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की गई? -- अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) द्वारा |
NHAI के किस निवेश ट्रस्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग खंडों के लिए 'इनविट राउंड-3' के माध्यम से 16,000 करोड़ रुपये से अधिक के उद्यम मूल्य पर धन जुटाने का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया है। -- राष्ट्रीय राजमार्ग इंफ्रा ट्रस्ट (NHIT) |
18 मार्च, 2024 को भारतीय वायु सेना के लड़ाकू और परिवहन विमानों ने किस स्थान पर राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर आपातकालीन लैंडिंग सुविधा (ELF) ऑपरेशन को पूरा किया? -- बापटला, आंध्र प्रदेश |
भारतीय नौसेना ने प्रौद्योगिकी विकास, नवोन्मेषी समाधान और संयुक्त अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देने के लिये किसके साथ समझौता किया है? -- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर |
महात्मा बुद्ध और उनके शिष्यों- अरहत सारिपुत्र और अरहत मौदगल्यायन के पवित्र अवशेष किस देश में आयोजित प्रदर्शनी के पश्चात हाल ही में भारत वापस लाए गए? -- थाईलैंड |
“वैश्विक जलवायु की स्थिति 2023" नामक रिपोर्ट हाल ही में किस संगठन ने प्रकाशित की? -- विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) |
तीन दिवसीय स्टार्टअप महाकुंभ 18 मार्च, 2024 को कहाँ पर शुरू हुआ? -- भारत मंडपम, नई दिल्ली में |
मलयालम भाषा के किस प्रसिद्ध कवि को वर्ष 2023 के लिए सरस्वती सम्मान प्रदान किया जाएगा? -- कवि प्रभा वर्मा |
स्विस संगठन आईक्यू एयर (IQAir) की रिपोर्ट के अनुसार विश्व का सबसे अधिक प्रदूषित शहर है? -- बेगूसराय (बिहार) |
नई दिल्ली में 'इंटरनेशनल पार्टनरशिप फॉर हाइड्रोजन एंड फ्यूल सेल्स इन द इकोनॉमी' (IPHE) की 41वीं संचालन समिति की बैठक की शुरुआत कब की गई? -- 18 मार्च, 2024 को |
भारतीय थल सेना एवं सेशेल्स रक्षा बलों के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘लामितिये’ (LAMITIYE) का 10वां संस्करण 18 मार्च, 2024 को कहाँ शुरू हुआ? -- सेशेल्स में |
18 मार्च, 2024 को किन दो देशों के मध्य द्विपक्षीय त्रि-सेवा मानवीय सहायता एवं आपदा राहत (HADR) सैन्य अभ्यास ‘टाइगर ट्रायम्फ-24’ शुरू हुआ? -- भारत एवं अमेरिका |
किस राज्य की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है? -- तेलंगाना |
आईटीएफ एम-25 टेनिस टूर्नामेंट में करण सिंह को हराकर सिंगल्स मुकाबला किसने जीता? -- रामकुमार रामानाथन |
यल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किसे 8 विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग 2024 जीत लिया? -- दिल्ली कैपिटल्स |
दिल्ली के इनोवेटर उदय भाटिया और हरियाणा की एक मानसिक स्वास्थ्य प्रचारक मानसी गुप्ता को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया? -- डायना स्मृति पुरस्कार |
किस प्रसिद्ध कर्नाटक गायक को 2024 संगीत कलानिधि पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई? -- टी.एम. कृष्णा |
केंद्र सरकार ने प्रसार भारती का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है? -- नवनीत कुमार सहगल |
आइसलैंड के किस प्रायद्वीप में ज्वालामुखी विस्फोट के बाद दक्षिणी आइसलैंड में आपात-स्थिति की घोषणा कर दी गई? -- रेजेंस प्रायद्वीप |
निर्वाचन आयोग ने किस दिव्यांग तीरंदाज को राष्ट्रीय दिव्यांग आईकन घोषित किया है? -- शीतल देवी |
किस अफ्रीकी देश ने अमेरिका के साथ अपना सैन्य समझौता तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है? -- नाइजर |
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा जनजातीय कार्य मंत्री मंत्री अर्जुन मुंडा ने 16 मार्च, 2024 को झारखंड में 'जनजातीय संस्कृति और विरासत के संरक्षण और संवर्धन केंद्र' की आधारशिला कहां रखी? -- खरसावां जिले के पदमपुर में |
17 मार्च, 2024 को भारत-मालदीव उच्च-स्तरीय कोर समूह की तीसरी बैठक कहां आयोजित की गई? -- मालदीव की राजधानी माले में |
फिलिस्तीन के नए प्रधानमंत्री कौन हैं? -- मोहम्मद मुस्तफा |
जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदने वाला पहला भारतीय राज्य कौन है? -- महाराष्ट्र |
किस मंत्रालय ने पशुधन क्षेत्र में भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया? -- ग्रामीण विकास मंत्रालय |
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नई दिल्ली में इंडियन ऑयल के खुदरा विक्रय केन्द्र (Retail Outlet) में 15 मार्च, 2024 को कौन सा क्रांतिकारी ऑटोमोटिव ईंधन लॉन्च किया? -- इथेनॉल 100 |
केंद्र सरकार ने फिल्म प्रमाणन प्रक्रिया में व्यापक सुधार के लिये किस नियम को अधिसूचित किया? -- सिनेमैटोग्राफ (प्रमाणन) नियम, 2024 |
भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) की केंद्रीय सलाहकार समिति (CAC) ने 15 मार्च, 2024 को एंटी-माइक्रोबियल प्रतिरोध (AMR) पर प्राधिकरण की कार्य योजना का अनावरण कहां किया? -- तमिलनाडु के कोयंबटूर में |
मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के मत्स्य पालन विभाग ने 15 मार्च, 2024 को राजकोट इंजीनियरिंग एसोसिएशन, गुजरात में किस कार्यक्रम से संबंधित पुस्तक और वीडियो जारी किया? -- सागर परिक्रमा कार्यक्रम |
भारतीय नौसेना की फर्स्ट ट्रेनिंग स्क्वाड्रन (1TS) के प्रमुख जहाज आईएनएस तीर ने लंबी दूरी की प्रशिक्षण तैनाती के दौरान कहां की यात्रा संपन्न की? -- पोर्ट लुइस (मॉरीशस) |
रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के 25 डोर्नियर विमानों के ‘मिड लाइफ अपग्रेड (MLU) के लिए 15 मार्च, 2024 को किसके साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये? -- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) |
केन्द्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 15 मार्च, 2024 को डाक विभाग में कार्यरत 2.56 लाख ग्रामीण डाक सेवकों के लिए किस पहल का शुभारंभ किया? -- वित्तीय उन्नयन योजना |
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने 15 मार्च, 2024 को कौन-सा मोबाइल ऐप लॉन्च किया? -- नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट (e-NAM) |
मुंबई ने किसे 169 रन से हराकर 42वीं बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीता? -- विदर्भ |
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने नई दिल्ली में ‘‘आत्मनिर्भर भारत के लिए विज्ञान-प्रौद्योगिकी पैनोरमा का एक दशक” रिपोर्ट का विमोचन कब किया? -- 14 मार्च, 2024 |
14 मार्च, 2024 को अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति इरानी ने किस समुदाय के लिए कौशल विकास, नेतृत्व और उद्यमिता प्रोत्साहन तथा शिक्षा कार्यक्रम शुरू किया? -- सिख |
14 मार्च, 2024 को भारत ने किस देश के साथ विधि एवं विवाद समाधान के क्षेत्र में सहयोग से संबंधित एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये? -- सिंगापुर |
किस प्राधिकरण ने देश भर की लगभग 100 जेलों को 'ईट राइट कैंपस' के रूप में प्रमाणित किया है? -- भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) |
गुजरात में स्थितगुजरातइंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट-सिटी) में एक अंतरराष्ट्रीय फिनटेक संस्थान स्थापित करने के लिये कौन-सा बैंक भारत सरकार को 23 मिलियन डॉलर का ऋण प्रदान करेगा? -- एशियाई विकास बैंक |
गुजरात के भरूच में शॉफ्ट शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड से 25टी बोलार्ड पुल टग नौका ‘बजरंग’ का जलावतरण कब किया गया? -- 14 मार्च, 2024 |
देश की 5वीं एवं पूर्वी क्षेत्र की पहली अत्याधुनिक वृहद शहद परीक्षण प्रयोगशाला तथा एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र, बांस संवर्धन परियोजना एवं अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास कहां किया गया? -- रांची |
संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी नवीनतम मानव विकास सूचकांक (HDI) में भारत की रैंकिंग 2022 में एक स्थान सुधरकर 193 देशों में किस स्थान पर पहुंच गई? -- 134वें |
केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने 12 मार्च, 2024 को चंडीगढ़ में किस कार्यक्रम की शुरुआत की? -- खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन (KIRTI) |
13 मार्च, 2024 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में विश्व के नंबर 1 गेंदबाज कौन बन गए हैं? -- आर. अश्विन |
भारी उद्योग मंत्रालय ने ऑटोमोटिव औरइलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेक्टर में नवोन्मेषण को बढ़ावा देने के लिये किस संस्था के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये? -- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की |
महाराष्ट्र के अहमदनगर का नाम बदलकर क्या रखा गया है? -- अहिल्या नगर |
रक्षा मंत्रालय ने 13 मार्च, 2024 को इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल BMP2 से BMP2M के 693 आयुध उन्नयन की खरीद के लिये किसके साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये? -- आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड (AVNL) |
भारत-इटली सैन्य सहयोग समूह (MCG) की बैठक का 12वां संस्करण 12-13 मार्च, 2024 को कहां आयोजित किया गया? -- नई दिल्ली |
भारत और किस देश के मध्य संयुक्त आर्थिक एवं व्यापार समिति (जेटको) की स्थापना के लिए 12 मार्च, 2024 को प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किये गए? -- डोमिनिकन गणराज्य |
केंद्रीय कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने "कोयला क्षेत्र में पीएम गति शक्ति-राष्ट्रीय मास्टर प्लान" कब जारी किया? -- 13 मार्च, 2024 |
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अंतर-सरकारी फ्रेमवर्कसमझौते (IGFA) को पूर्वव्यापी मंजूरी कब दी? -- 13 मार्च, 2024 |
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खाद्य सुरक्षा, ऊर्जा दक्षता एवं ऊर्जा संरक्षण उपायों के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भारत के किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी? -- भूटान |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 मार्च, 2024 को अनुसूचित जातियों, पिछड़े वर्गों और स्वच्छता श्रमिकों के लिये किस राष्ट्रीय पोर्टल की शुरुआत की -- प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एव रोजगार आधारित जनकल्याण (PM-SURAJ) |
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने 12 मार्च, 2024 को नई दिल्ली स्थित नेशनल मीडिया सेंटर में किस पोर्टल का शुभारंभ किया? -- कॉमन फेलोशिप पोर्टल |
ग्रामीण विकास मंत्रालय ने भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के अनुप्रयोगों के लिए किस संस्था के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये? -- आईआईटी दिल्ली |
12 मार्च, 2024 को दूसरी 25टी बोलार्ड पुल टग नौका ‘बाहुबली’ का जलावतरण तथा चौथी 25टी बीपी टग नौका ‘युवान’ के निर्माण कार्य का शुभारंभ कहां किया गया? -- टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड, कोलकाता में |
दूरसंचार विभाग की ‘संगम: डिजिटल ट्विन’ पहल के लिए तीसरा और अंतिम आउटरीच कार्यक्रम 12 मार्च, 2024 को कहां आयोजित किया गया? -- हैदराबाद |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 मार्च, 2024 को पेट्रोनेट एलएनजी के पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स की आधारशिला कहां रखी? -- गुजरात के दहेज में |
12 मार्च, 2024 को सेना के तीनों अंगों का संयुक्त अभ्यास ‘भारत शक्ति’ कहां आयोजित किया गया? -- राजस्थान के पोखरण में |
12 मार्च, 2024 को हरियाणा के नये मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ग्रहण की? -- नायब सिंह सैनी |
किस विश्वविद्यालय ने 12 मार्च, 2024 को भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु को डॉक्टर ऑफ सिविल लॉ की मानद उपाधि से सम्मानित किया? -- मॉरीशस विश्वविद्यालय |
किस भारतीय नाविक ने स्पेन में यूरोपा कप में स्वर्ण पदक जीता? -- विष्णु सरवनन |
एशिया प्रशांत (Asia Pacific) क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट किसे चुना गया है? -- दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट |
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) के अध्यक्ष का पदभार किसने ग्रहण किया? -- किशोर मकवाना |
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने केंद्रीय सतर्कता आयोग में सतर्कता आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया है? -- ए.एस. राजीव |
किस रिपोर्ट के अनुसार भारत विश्व का सबसे बड़ा हथियार आयातक बना हुआ है? -- स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) |
शॉफ्ट शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड की 25 टी बोलार्ड पुल टग ‘बलजीत (यार्ड 306)’ का जलावतरण कहां किया गया? -- गुजरात के भरूच में |
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने अपनी तरह की पहली "नेशनल स्पीड ब्रीडिंग क्रॉप फैसिलिटी"का उद्घाटन कहां किया? -- मोहाली |
एनबीएफसी आरईसी लिमिटेड ने किस राज्य सरकार के साथ बिजली और गैर-बिजली बुनियादी ढांचा सेक्टर की परियोजनाओं का वित्तपोषण करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये? -- राजस्थान |
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने 11 मार्च, 2024 को एमएसएमई-प्रौद्योगिकी केंद्र की आधारशिला कहां रखी? -- महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में |
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किस अभियान के तहत 383 करोड़ रुपए की लागत से 41 गांवों में पाइप्ड नैचुरल गैस (PNG) सुविधा और 178 गांवों में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया? -- दिल्ली ग्रामोदय अभियान |
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त समिति, भारतीय सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क (STPI) ने एसटीपीआई-गांधीनगर, गिफ्ट सिटी में अपने 24वें उद्यमिता केंद्र "फिनग्लोब" का शुभारंभ कब किया? -- 11 मार्च, 2024 |
रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के औषध विभाग ने हाल ही में किस योजना की घोषणा की है? -- संशोधित औषध प्रौद्योगिकी उन्नयन सहायता योजना (RPTUAS) |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 मार्च, 2024 को लगभग एक लाख करोड़ रुपये की कितनी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया? -- 112 |
डीआरडीओ ने 11 मार्च, 2024 को मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV) प्रौद्योगिकी से लैस स्वदेश में विकसित अग्नि-5 मिसाइल का प्रथम सफल उड़ान परीक्षण किया। इसे क्या नाम दिया गया है? -- मिशन दिव्यास्त्र |
गृह मंत्रालय (MHA) ने नागरिकता संशोधन नियम, 2024 को कब अधिसूचित किया? -- 11 मार्च, 2024 |
हाल ही में गोवा को 1-0 से हराकर सातवीं बार संतोष ट्रॉफी किसने जीती? -- सेना |
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 10 मार्च, 2024 को किन्हें लोकपाल के अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई? -- न्यायमूर्ति अजय मणिकराव खानविलकर |
किस भारतीय जोड़ी ने फ्रेंच ओपन बैडमिंटन का पुरुष युगल का खिताब जीता? -- सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी |
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग (DEPWD) ने वाक् और श्रवण बाधित दिव्यांगों की सहायता के लिये किसके साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं? -- साइनएबल कम्युनिकेशंस (SignAble Communications) |
सतलज जल विद्युत निगम (SJVN) ने किस राज्य को 600 मेगावॉट सौर ऊर्जा की आपूर्ति के लिए दीर्घकालिक समझौते पर हस्ताक्षर किये? -- राजस्थान |
एनटीपीसी और उसकी नवीकरणीय ऊर्जा इकाई एनजीईएल ने 10 मार्च, 2024 को जयपुर में किसके साथ एक गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये? -- राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RVUNL) |
केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नई दिल्ली में "जल शक्ति अभियान: कैच द रेन" के 5वें संस्करण का शुभारंभ कब किया? -- 9 मार्च, 2024 |
पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति कौन बने? -- आसिफ अली जरदारी |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 मार्च, 2024 को कहां 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया? -- असम के जोरहाट में |
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने 10 मार्च, 2024 को 3 दिवसीय पूसा कृषि विज्ञान मेले का उद्घाटन कहां किया? -- झारखंड के सिमडेगा जिले में |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 मार्च, 2024 को कहां 34,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास पहलों का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया? -- उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 मार्च, 2024 को छत्तीसगढ़ में किस योजना का शुभारंभ किया? -- महतारी वंदन योजना |
खसरा और रूबेला रोग से निपटने के लिए 6 मार्च, 2024 को अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में ‘खसरा और रूबेला चैंपियन’ पुरस्कार से किस देश को सम्मानित किया गया? -- भारत |
जलवायु परिवर्तन पर लेखन के लिए इरास्मस पुरस्कार 2024 से किसे सम्मानित किया गया है? -- अमिताव घोष |
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने घटना प्रबंधन प्रणालियों को सुदृढ़ करने के लिए किसके साथ समझौता किया है? -- एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड |
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ‘कम्प्रेस्ड बायो गैस’ (CBG) प्लांट का लोकार्पण कहां किया? -- गोरखपुर |
अरुणाचल प्रदेश का 27वां जिला कौन बन गया है? -- बिचोम |
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस का लोकार्पण कब किया? -- 8 मार्च, 2024 |
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने नई दिल्ली में कृषि एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन कब किया? -- 8 मार्च, 2024 |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च, 2024 को पहले नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स (National Creators Award) में कल्चरल एंबेसडर ऑफ द इयर किसे प्रदान किया? -- मैथली ठाकुर |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च, 2024 को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कितने रुपये की छूट देने की घोषणा की? -- 100 रुपये |
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हाल ही में राज्य सभा के लिए किसे मनोनीत किया है? -- इंफोसिस फाउंडेशन की पूर्व अध्यक्ष सुधा मूर्ति |
इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन (IAA) द्वारा स्थापित आईएए गोल्डन कम्पास अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है? -- श्रीनिवासन स्वामी |
किस राज्य सरकार ने राज्य का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) केंद्र स्थापित करने के लिए विश्व आर्थिक मंच (WEF) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? -- कर्नाटक |
किस राज्य ने राज्य विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना किस राज्य में शुरु की गई है? -- झारखंड |
7 मार्च 2024 को भारत का पहला सरकारी स्वामित्व वाला ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘सी स्पेस’ (CSpace) किस राज्य ने लॉन्च किया? -- केरल |
केन्द्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने किस बंदरगाह का स्वरूप बदलने के लिये 800 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना को मंजूरी दी? -- श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह, कोलकाता |
भारत और इंडोनेशिया के बीच स्थानीय मुद्राओं में लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने किस बैंक के साथ समझौता किया? -- बैंक इंडोनेशिया |
7 मार्च, 2024 को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में किस प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया? -- ‘नीति फॉर स्टेट्स’ (NITI For States) |
केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 177 विकास परियोजनाओं का आभासी माध्यम से उद्घाटन व शिलान्यास कहां किया? -- उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में |
अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का अनुमोदन करने वाला 97वां सदस्य कौन बन गया है? -- पनामा |
नाटो का 32वां सदस्य कौन बन गया है? -- स्वीडन |
कैबिनेट ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को कितने रुपये की लक्षित सब्सिडी जारी रखने को मंजूरी दी? -- 300 रुपये |
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 2024-25 सीजन के लिए किस फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को अपनी मंजूरी दी? -- कच्चे जूट |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 6,400 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कब किया? -- 7 मार्च, 2024 |
किस भारतीय बैडमिंटन खिलाडी ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन से संन्यास लेने की घोषणा की है? -- बी. साई प्रणीत |
वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 2024 के कैलेंडर वर्ष के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान को 6.1% से बढ़ाकर कितना कर दिया है? -- 6.8% |
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 4 मार्च, 2024 को भारत के पहले डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन कहां किया? -- पटना |
देश की पहली लघु तरल प्राकृतिक गैस (LNG) यूनिट का उद्घाटन कहां किया गया? -- मध्य प्रदेश के विजयपुर में |
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 5 मार्च, 2024 को 4,000 करोड़ रुपये की लागत वाली 15 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और 1 रोपवे परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास कहां किया? -- हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में |
छत्तीसगढ़ स्थित कोल इंडिया की सहायक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की उत्पादन क्षमता को वर्तमान 5.25 करोड़ टन से बढ़ाकर कितना टन सालाना करने के लिए पर्यावरण मंजूरी मिल गई है? -- 7 करोड़ टन |
दूरसंचार विभाग (DTO) ने दूरसंचार उत्कृष्टता केंद्र (TCOI) के माध्यम से 5 मार्च, 2024 को किस पहल के लिए अपना पहला आउटरीच कार्यक्रम शुरू किया? -- 'संगम: डिजिटल ट्विन' पहल |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के संगारेड्डी में 6,800 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कब किया? -- 5 मार्च, 2024 |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 मार्च, 2024 को 19,600 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कहां किया? -- ओडिशा के चंडीखोल में |
इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) ने भारी उद्योग मंत्रालय की उत्पादन संबद्ध प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत अपना पहला पीएलआई-ऑटोमोटिव सर्टिफिकेट किसे प्रदान किया? -- ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड |
ग्रेट इंडिया रिटेल अवार्ड्स 2024 में प्रतिष्ठित 'एक्सीलेंस इन पेट केयर' पुरस्कार किसने जीता? -- मार्स पेटकेयर इंडिया |
सीमा सुरक्षा बल (BSF) की पहली महिला स्नाइपर कौन बनी हैं? -- सब-इंस्पेक्टर सुमन कुमारी |
भारतीय रिज़र्व बैंक ने किसे स्वर्ण ऋण स्वीकृत करने या वितरित करने पर रोक लगाने का निर्देश दिया है? -- आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड |
रक्षा मंत्रालय ने बीईएमएल लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानी) के साथ एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कब किये? -- 4 मार्च, 2024 |
गर्भपात के अधिकार को अपने संविधान में शामिल करने वाला विश्व का पहला देश कौन बन गया है? -- फ्रांस |
केन्द्रीय इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश के पहले हरित हाइड्रोजन संयंत्र का 4 मार्च, 2024 को वर्चुअली उद्घाटन कहां किया? -- हिसार के जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड में |
केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने 4 मार्च, 2024 को वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (CIPET) के 3 केंद्रों की शुरुआत कहां की? -- हिमाचल प्रदेश, झारखंड और मध्य प्रदेश में |
4 मार्च, 2024 को पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में दूसरी बार किसने शपथ ली? -- शहबाज शरीफ |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 4 मार्च, 2024 को 56,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विद्युत, रेल और सड़क क्षेत्रों से संबंधित कई विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास कहां किया? -- तेलंगाना के आदिलाबाद में |
भारत के पहले स्वदेशी प्रोटोटाइप फास्ट ब्रीडर रिएक्टर (500 मेगावाट) में कोर लोडिंग की शुरुआत कहां की गई है? -- तमिलनाडु के कलपक्कम परमाणु ऊर्जा संयंत्र में |
अमेरिकी गोल्फ एसोसिएशन (USGA) के सर्वोच्च सम्मान बॉब जोन्स पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है? -- टाइगर वुड्स |
भारतीय फार्मा मानकों को मान्यता देने वाला विश्व का पहला स्पेनिश-भाषी देश कौन बन गया है? -- निकारागुआ |
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में शहरी सहकारी बैंकों के अम्ब्रेला संगठन, नेशनल अर्बन कोऑपरेटिव फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NUCFDC) का उद्घाटन कब किया? -- 2 मार्च, 2024 |
केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने 2 मार्च, 2024 को 27 ग्रीनफील्ड बल्क ड्रग पार्क परियोजनाओं और चिकित्सा उपकरणों के लिए 13 ग्रीनफील्ड विनिर्माण संयंत्रों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन कहां किया? -- नई दिल्ली |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 मार्च, 2024 को हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन कहां किया? -- बरौनी |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के कृष्णानगर में 15,000 करोड़ रुपये की विविध विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कब किया? -- 2 मार्च, 2024 |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 मार्च, 2024 को कहां पर 21,400 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया और आधारशिला रखी? -- बिहार के औरंगाबाद में |
केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने वर्चुअल माध्यम से 'ओशन ग्रेस' नामक 60टी बोलार्ड पुल टग और मेडिकल मोबाइल यूनिट का उद्घाटन कब किया? -- 2 मार्च, 2024 |
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से पूर्वोत्तर भारत फिल्म महोत्सव 3 मार्च, 2024 से कहां शुरू हुआ? -- मणिपुर |
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी ने नई दिल्ली में हज सुविधा मोबाइल ऐप की शुरुआत कब की? -- 3 मार्च, 2024 को |
केंद्र सरकार ने प्रेस एवं पत्र-पत्रिका पंजीकरण अधिनियम, 2023 तथा इसके नियमों को अधिसूचित किया है। इसके अंतर्गत देश में पत्र-पत्रिकाओं का पंजीकरण ऑनलाइन करना होगा। यह अधिनियम कब से लागू हो गया है? -- 1 मार्च, 2024 |
ब्रायन मुल्ररोनी का 29 फरवरी, 2024 को निधन हो गया। वे किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री थे? -- कनाडा |
हाल ही में संसद सुरक्षा का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है? -- अनुराग अग्रवाल |
1 मार्च, 2024 से 4 दिवसीय तवी महोत्सव कहां शुरू हुआ? -- जम्मू एवं कश्मीर |
1 मार्च, 2024 से 3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव कहां शुरू हुआ? -- श्रीलंका के कोलंबो में |
वित्तीय खुफिया इकाई-भारत (FID-IND) ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 की धारा 13(2)(डी) के तहत किस कंपनी पर 5 करोड़ 49 लाख का जुर्माना लगाया? -- पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड |
5 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने वाला पहला राज्य कौन बन गया है? -- उत्तर प्रदेश |
भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाली किस कंपनी ने 1 मार्च, 2024 को प्रधानमंत्री गति शक्ति मिशन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये? -- कोल इंडिया लिमिटेड |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के सिंदरी, धनबाद में 35,700 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कब किया? -- 1 मार्च, 2024 को |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 मार्च, 2024 को 7,200 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कहां किया? -- पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में आरामबाग शहर में |
भारत अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक सूचकांक 2024 में किस स्थान पर है? -- 42वें स्थान पर |
नई दिल्ली में भारत टेक्स 2024 का आयोजन कब किया गया? -- 26-29 फरवरी 2024 |
26 से 29 फरवरी, 2024 तक मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) का आयोजन कहां किया गया? -- बार्सिलोना, स्पेन में |
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किस राज्य में 305.50 किलोमीटर लम्बाई के राष्ट्रीय राजमार्ग-913 के 8 हिस्सों के निर्माण के लिए 6728.33 करोड़ रुपये की मंजूरी दी? -- अरुणाचल प्रदेश |
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने नई दिल्ली में भारत में तेंदुओं की स्थिति पर रिपोर्ट कब जारी की? -- 29 फरवरी, 2024 को |
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने 29 फरवरी, 2024 को नई दिल्ली में पहली 'ब्लू टॉक्स' बैठक का आयोजनकिया। इस बैठक में किन देशों के दूतावास की सह-भागीदारी थी? -- फ्रांस और कोस्टारिका |
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितनी प्रतिशत दर्ज की गई है? -- 8.4% |
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगनॉथ ने 29 फरवरी, 2024 को मॉरीशस के किस द्वीप में वर्चुअल माध्यम से कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया? -- अगालेगा द्वीप |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 फरवरी, 2024 को किस राज्य में 17 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित किया? -- मध्य प्रदेश |
सामयिक खबरें
सामयिक खबरें
सामयिक खबरें
राष्ट्रीय
- राजनीति और प्रशासन
- अवसंरचना
- आंतरिक सुरक्षा
- आदिवासियों से संबंधित मुद्दे
- कमजोर वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएँ
- कार्यकारी और न्यायपालिका
- कार्यक्रम और योजनाएँ
- कृषि
- गरीबी और भूख
- जैवविविधता संरक्षण
- पर्यावरण
- पर्यावरण प्रदूषण, गिरावट और जलवायु परिवर्तन
- पारदर्शिता और जवाबदेही
- बैंकिंग व वित्त
- भारत को प्रभावित करने वाले द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक समूह
- भारतीय अर्थव्यवस्था
- रक्षा और सुरक्षा
- राजव्यवस्था और शासन
- राजव्यवस्था और शासन
- रैंकिंग, रिपोर्ट, सर्वेक्षण और सूचकांक
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी
- शिक्षा
- सरकार की नीतियां और हस्तक्षेप
- सांविधिक, विनियामक और अर्ध-न्यायिक निकाय
- स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दे