वनलाइनर करेंट अफेयर्स - जून 2024
24 जून, 2024 को रॉयल सऊदी नेवल फोर्सेज के किंग फहद नेवल अकादमी के 76 प्रशिक्षु कहाँ पर भारतीय नौसेना के प्रथम प्रशिक्षण स्क्वाड्रन में शामिल हुए? -- दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि में |
किस देश के सिविल सेवकों के लिए मसूरी स्थित राष्ट्रीय सुशासन केन्द्र में लोकनीति और शासन पर 5वें क्षमता निर्माण कार्यक्रम की शुरुआत हुई? -- कंबोडिया |
26-27 जून, 2024 के मध्य किसने झारखंड में धनबाद के निकट अपने डिगवाडीह परिसर में कोयला गैसीकरण में चुनौतियों और अवसरों पर केंद्रित दो दिवसीय कार्यशाला 'केयरिंग-2024' का आयोजन किया? -- केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान |
रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायु सेना के लिए एक लघु अवलोकन एवं इमेजिंग उपग्रह विकसित करने के लिए किसके साथ अपने 350वें इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सीलेंस (iDEX) अनुबंध पर हस्ताक्षर किए? -- स्पेसपिक्सेल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड |
24 जून, 2024 को भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने कहाँ पर 'चैडविक हाउस: नेविगेटिंग ऑडिट हेरिटेज' संग्रहालय का उद्घाटन किया? -- हिमाचल प्रदेश के शिमला में |
26 जून, 2024 को किसे 18वीं लोक सभा के लिए अध्यक्ष चुना गया? -- ओम बिरला |
26 जून, 2024 को किसने नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में भारतीय नौसेना को मीडियम रेंज-माइक्रोवेव ऑब्स्क्यूरेंट चैफ रॉकेट (MR-MOCR) सौंपा? -- रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) |
26 जून, 2024 को कौन सा देश आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का 100वां पूर्ण सदस्य बन गया? -- पैराग्वे गणराज्य |
पुणे में अगरकर रिसर्च इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने पूर्वी घाट पर्वत शृंखला के अप्रदूषित जल में किसकी एक नई प्रजाति की खोज की है? -- डायटम |
19 जून, 2024 को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने किसके लिए वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया? -- वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 |
19 जून, 2024 को किस संगठन ने भारत की स्वास्थ्य प्रणाली को उन्नत करने और भविष्य की महामारियों से निपटने की क्षमता में सुधार के लिए 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर के नीति-आधारित ऋण को मंजूरी दी? -- एशियाई विकास बैंक |
19 जून, 2024 को किस संगठन ने यूनिट लिंक्ड बीमा योजनाओं को 'निवेश उत्पाद' के रूप में प्रचारित करने पर रोक लगाते हुए एक मास्टर सर्कुलर जारी किया? -- भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण |
20 जून, 2024 को भारतीय टीम के किस पूर्व क्रिकेटर की कर्नाटक के कोथनूर में मृत्यु हो गई? -- डेविड जॉनसन |
20 जून, 2024 को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से सड़क सुरक्षा बढ़ाने हेतु किसके साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए? -- इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIIT Delhi) |
20 जून, 2024 को भारतीय रेलवे ने जम्मू-कश्मीर में किस नदी पर बने विश्व के सबसे ऊँचे आर्क रेल पुल पर ट्रायल रन किया गया? -- चिनाब नदी |
21 जून, 2024 को पुनर्वास महानिदेशालय, भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग ने कहां पर में रोजगार मेले का आयोजन किया? -- वायु सेना स्टेशन, हिंडन (गाजियाबाद) |
विश्व जल विज्ञान दिवस 2024 की थीम क्या थी? -- जल विज्ञान सूचना - समुद्री गतिविधियों में सुरक्षा, दक्षता और स्थिरता को बढ़ाना |
21 जून, 2024 को किस संगठन के द्वारा 'कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों से उत्पादन के मूल्य पर सांख्यिकीय रिपोर्ट 2024' जारी की गई? -- राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) |
हाल ही में, निष्ठा जैन द्वारा निर्देशित किस भारतीय फिल्म ने 18वें मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024 में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री के लिए प्रतिष्ठित गोल्डन कोंच पुरस्कार जीता? -- द गोल्डन थ्रेड |
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 की थीम क्या थी? -- स्वयं और समाज के लिए योग |
20 जून, 2024 को किस न्यायालय ने सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत करने संबंधी बिहार सरकार की अधिसूचना को खारिज कर दिया? -- पटना उच्च न्यायालय |
20 जून, 2024 को किसे 18वीं लोक सभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया? -- भर्तृहरि महताब |
भारत ने वित्तीय वर्ष 2023-24 (FY24) के दौरान 60,523.89 करोड़ रुपये ($7.38 बिलियन) मूल्य के कितने मीट्रिक टन समुद्री खाद्य का निर्यात किया? -- 1,781,602 मीट्रिक टन |
20 जून, 2024 को विश्व शरणार्थी दिवस-2024 का विषय क्या है? -- शरणार्थियों के साथ एकजुटता |
हाल ही में, केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 के उपलक्ष्य में किस विषय पर एक सम्मेलन का आयोजन किया? -- "स्वयं एवं समाज के लिए योग" |
18-19 जून, 2024 के मध्य आईआईटी दिल्ली द्वारा दूरसंचार विभाग (DoT) की किस पहल का पहला नेटवर्किंग कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया? -- संगम डिजिटल ट्विन पहल |
19 से 20 जून, 2024 के मध्य विश्व बैंक के साथ साझेदारी में पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी मंत्रालय ने कहाँ पर एवियन इन्फ्लुएंजा प्रकोप और प्रतिक्रिया सिमुलेशन अभ्यास का आयोजन किया? -- मध्य प्रदेश के भोपाल में |
“डाकघर अधिनियम, 2023” कब से लागू हुआ? -- 18 जून, 2024 से |
17 जून, 2024 को महाराष्ट्र के किस किसान और एग्रो रेंजर्स के संस्थापक को ‘मरुस्थलीकरण से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन’ (UNCCD) द्वारा ‘भूमि नायक’ (Land Hero) नामित किया गय? -- सिद्धेश साकोरे |
17 जून, 2024 को विश्व मरुस्थलीकरण एवं सूखा रोकथाम दिवस 2024 किस थीम के साथ मनाया गया? -- भूमि के लिए एकजुट. हमारी विरासत. हमारा भविष्य. |
16 जून, 2024 को किसे लंदन स्थित प्रसिद्ध प्रकाशन, सेंट्रल बैंकिंग द्वारा "रिस्क मैनेजर ऑफ द ईयर अवार्ड 2024" से सम्मानित किया गया है? -- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को |
16 जून, 2024 को किसने संसद भवन परिसर में नवनिर्मित प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया? -- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ |
15 जून, 2024 को 18वां मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (MIFF) 2024 कहाँ शुरू हुआ? -- महाराष्ट्र के मुंबई में |
15 से 16 जून 2024 के मध्य ‘यूक्रेन में शांति पर एक शिखर सम्मेलन’ का आयोजन कहाँ किया गया? -- स्विट्जरलैंड के बर्गेनस्टॉक में |
15 जून, 2024 को किस मंत्रालय ने ‘वैश्विक पवन दिवस’ का आयोजन किया? -- नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय |
15 जून, 2024 को किस राज्य को सर्वाधिक पवन ऊर्जा स्थापित क्षमता के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ? -- गुजरात |
13-15 जून, 2024 के मध्य किस देश में G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया? -- इटली |
13-14 जून, 2024 के मध्य ‘भारत-IORA क्रूज़ पर्यटन सम्मेलन’ कहाँ आयोजित किया गया? -- नई दिल्ली में |
4 से 14 जून, 2024 के मध्य भारतीय वायु सेना ने संयुक्त राज्य अमेरिका के अलास्का में स्थित एइलसन एयर फ़ोर्स बेस में आयोजित किस अभ्यास में भाग लिया? -- अभ्यास रेड फ्लैग 2024 |
हाल ही में कौन थ्री-स्टार ग्रैंड प्रिक्स इवेंट जीतने वाली पहली भारतीय घुड़सवार बन गई हैं? -- श्रुति वोरा |
11 जून, 2024 को अदाणी समूह की रक्षा और एयरोस्पेस इकाई ने ड्रोन, मिसाइलों, और साइबर प्रौद्योगिकियों पर सहयोग करने के लिए किसके साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं? -- संयुक्त अरब अमीरात के एज ग्रुप |
हाल ही में, केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ तहसील का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ और नैनीताल जिले के कोसियाकुटोली तहसील का नाम बदलकर क्या करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है? -- परगना श्री कैंची धाम |
13 जून, 2024 को भारतीय कला और संस्कृति को लोगों तक और अधिक पहुंचाने के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) और किसके बीच एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए? -- संसद टीवी |
हाल ही में किस संस्थान ने मोबाइल ऐप ‘एनसीआरबी संकलन ऑफ क्रिमिनल लॉज़’ (NCRB Sankalan of Criminal Laws) लॉन्च किया? -- राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) |
14 जून, 2024 को विश्व रक्तदाता दिवस-2024 का विषय क्या था? -- दान का उत्सव मनाने के 20 वर्ष: रक्तदाताओं को धन्यवाद! |
14 जून, 2024 को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित किस समारोह में भाग लिया? -- रज पर्व |
14 जून, 2024 को कर्नाटक उच्च न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लेते हुए ऐतिहासिक मैसूर दशहरा समारोह में हिस्सा लेने वाले किस हाथी की अप्राकृतिक मृत्यु पर जनहित याचिका शुरू की? -- अश्वत्थामा |
14 जून, 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहां पर G-7 शिखर सम्मेलन में ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्य सागर’ पर आउटरीच सत्र को संबोधित किया? -- इटली के अपुलिया |
हाल ही में, किस मंत्रालय द्वारा घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण 2022-23 की विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की गई? -- सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय |
विश्व बैंक द्वारा जारी कंटेनर पोर्ट प्रदर्शन सूचकांक में विशाखापत्तनम पोर्ट ने कौन सा स्थान प्राप्त किया है? -- 18वां |
ब्रिटेन की किस प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ने संत थिरुमंगई अलवर की 500 साल पुरानी कांस्य मूर्ति भारत को लौटाने पर सहमति जताई है? -- ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी |
भारत किस वर्ष पहली बार जूनियर हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा? -- 2025 में |
11 जून, 2024 को रूस और उसके किस सहयोगी देश ने अपने सैनिकों को सामरिक परमाणु हथियारों का प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से दूसरे चरण का अभ्यास शुरू किया? -- बेलारूस |
11 जून, 2024 को भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ ने किसे महानिदेशक नियुक्त करने की घोषणा की? -- ज्योति विज |
कर्नाटक राज्य सरकार ने 12 फरवरी, 2025 से कहां पर वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘इन्वेस्ट कर्नाटक-2025’ आयोजित करने का निर्णय लिया है? -- बेंगलुरु में |
12 जून, 2024 को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने किसानों को हरी खाद के बीज वितरित करके मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखने के लिए किस योजना की शुरुआत की? -- मुख्यमंत्री मन्नुयिर काथु मन्नुयिर काप्पोम |
13 जून, 2024 को मनाए गए अंतरराष्ट्रीय ऐल्बिनिज़म जागरूकता दिवस-2024 का विषय क्या है? -- सामूहिक प्रगति का एक दशक |
13 जून, 2024 को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में किसे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए लिए पुनर्नियुक्त किया गया? -- अजीत डोभाल को |
13 जून, 2024 को किसने लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली? -- पेमा खांडू |
हाल ही में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने ब्लैकरॉक फंडिंग, इंक. द्वारा किस कंपनी के अधिग्रहण को मंजूरी प्रदान की? -- ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट, LLC |
हाल ही में किसने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट ‘नेशनल हाईवे इंफ्रा ट्रस्ट’ के लोगो का अनावरण किया? -- NHAI |
7 जून, 2024 को किस संगठन ने "विश्व मत्स्य पालन एवं जलीय कृषि की स्थिति 2024" नामक द्विवार्षिक रिपोर्ट प्रकाशित की? -- संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) ने |
27वें सेंट पीटर्सबर्ग अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच (SPIEF) में ब्रिक्स परिवहन मंत्रियों की बैठक के दौरान रूस ने किस देश के रेलवे का उपयोग करके भारत को कोयला निर्यात करने की योजना की घोषणा की? -- ईरान |
कौन सी राज्य सरकार 100 करोड़ रुपये की लागत से महाराणा प्रताप पर्यटन सर्किट विकसित कर रही है? -- राजस्थान |
8 जून, 2024 को भारत की पूजा तोमर ने संयुक्त राज्य अमेरिका के लुइसविले में आयोजित अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (UFC) में किसे हराकर ख़िताब जीता? -- ब्राजील के रेयान डॉस सैंटोस को |
9 जून, 2024 को रेड बुल के किस रेसर ने लगातार तीसरे वर्ष कैनेडियन ग्रैंड प्री का ख़िताब जीता? -- मैक्स वेरस्टैपेन |
नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (AIM) द्वारा भारत में नवाचार और धारणीयता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किन दो पहलों की शुरुआत की गई है? -- AIM-ICDK वॉटर चैलेंज 4.0’ तथा 'इनोवेशन फॉर यू' हैंडबुक |
10 जून 2024 को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के मानद अध्यक्ष अमोल काले का कहाँ पर 47 वर्ष की आयु में निधन हो गया? -- संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूयॉर्क में |
10 जून, 2024 को किसने पहली बार गज़ा पर आठ महीने से चल रहे इजराइल-हमास युद्ध को स्थायी रूप से समाप्त करने के उद्देश्य से तत्काल युद्धविराम के लिए एक अमेरिकी प्रायोजित प्रस्ताव को अपनाया? -- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद |
10 जून, 2024 को किसने नई दिल्ली से ‘सिंधु शिखर’ कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया? -- वाइस एडमिरल संजय भल्ला |
10 जून, 2024 को कोयला मंत्रालय ने कहाँ पर कोयला खनन के लिए पर्यावरण एवं वन मंजूरी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया? -- नई दिल्ली में |
10 जून, 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय कैबिनेट ने किस योजना के अंतर्गत 3 करोड़ ग्रामीण और शहरी घरों के निर्माण के लिए सरकारी सहायता को मंजूरी प्रदान की? -- प्रधानमंत्री आवास योजना |
10 जून, 2024 को किस राज्य में स्थित विनायगा मरीन पेट्रो लिमिटेड में मिसाइल कम एम्युनिशन बार्ज 'एलएसएएम 13' (यार्ड 81) का जलावतरण किया गया? -- महाराष्ट्र |
10 जून, 2024 को रूस के किस शहर में ब्रिक्स के विदेश मामलों/अंतरराष्ट्रीय संबंधों के मंत्रियों की बैठक आयोजित हुई? -- निज़नी नोवगोरोड (Nizhny Novgorod) |
10 जून, 2024 को भारतीय थल सेना द्वारा किस एक एकीकृत जनरेटर निगरानी, संरक्षण एवं नियंत्रण प्रणाली का शुभारंभ किया गया? -- विद्युत रक्षक |
भारतीय त्रिपक्षीय प्रतिनिधिमंडल ने कहाँ पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के 'अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन (ILC) के 112वें सत्र' में भाग लिया? -- स्विटज़रलैंड के जिनेवा में |
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने हाल ही में किस कंपनी को TVS सर्टिफाइड प्राइवेट लिमिटेड और TVS व्हीकल मोबिलिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की कुछ इक्विटी की हिस्सेदारी के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी? -- मित्सुबिशी कॉर्पोरेशन |
11 जून, 2024 को भारतीय नौसेना का कौन सा स्वदेशी स्टील्थ फ्रिगेट ‘जापान-भारत समुद्री अभ्यास 2024’ में भाग लेने के लिए जापान के योकोसुका पहुंचा? -- आईएनएस शिवालिक |
पहला इंटरनेशनल डे ऑफ प्ले (International Day of Play) कब मनाया गया? -- 11 जून, 2024 |
11 जून, 2024 को किसे अगला थल सेनाध्यक्ष नियुक्त किया गया? -- लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को |
हाल ही में, ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) ने किसे कोचिंग में लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए प्रतिष्ठित दिलीप बोस पुरस्कार से सम्मानित किया? -- टेनिस कोच नर सिंह को |
हाल ही में, उत्तर प्रदेश सरकार ने कब से कब तक प्रत्येक वर्ष नोएडा में प्रमुख बाइक रेसिंग इवेंट ‘मोटोजीपी’ (MotoGP) आयोजित करने के लिए स्पेन के डोर्ना स्पोर्ट्स के साथ सहयोग की घोषणा की है? -- वर्ष 2025 से 2029 तक |
किस बोर्ड ने समाधान पेशेवरों (RP) द्वारा कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (CIRP) के लिए प्रस्तुत किए जाने वाले फॉर्म को सरल बनाने का प्रस्ताव दिया है? -- भारतीय दिवाला एवं शोधन अक्षमता बोर्ड (IBBI) ने |
किस राज्य के सुहेलवा वन्यजीव अभयारण्य (SWS) में बाघों की आबादी के प्रमाण प्राप्त हुए है? -- उत्तर प्रदेश |
हाल ही में, गुजरात के अहमदाबाद स्थित भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (Physical Research Laboratory) के वैज्ञानिकों ने किस ग्रह पर तीन नए क्रेटर की खोज की है? -- मंगल ग्रह |
10 जून, 2024 को, किस कंपनी से भारतीय सेना को स्वदेशी तौर पर विकसित अपनी तरह का पहला मैन पोर्टेबल काउंटर ड्रोन सिस्टम (MPCDS) प्राप्त हुआ? -- एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड |
11 जून 2024 को किस बैंक ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र की ऋण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक नये “SME डिजिटल बिजनेस लोन” उत्पाद का शुभारंभ किया? -- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने |
11 जून, 2024 को कहां एशियाई टीम स्क्वैश चैंपियनशिप 2024 की शुरुआत हुई? -- चीन के डालियान में |
11 जून, 2024 को किस प्रसिद्ध सरोद वादक का कर्नाटक के मैसूरू में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया? -- पंडित राजीव तारानाथ |
11 जून, 2024 को प्रकाशित वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट में किस संगठन ने भारत के वित्त वर्ष 2025 के विकास पूर्वानुमान को जनवरी 2024 में अनुमानित 6.4% से बढ़ाकर 6.6% कर दिया? -- विश्व बैंक |
11 जून, 2024 को किस देश के उपराष्ट्रपति तथा 9 अन्य लोगों की एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई? -- मलावी के |
12 जून, 2024 को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस किस विषय के साथ मनाया गया? -- आइए अपनी प्रतिबद्धताओं पर कार्य करें: बाल श्रम समाप्त करें! |
12 जून, 2024 को ‘अर्थ सिस्टम साइंस डेटा’ जर्नल में प्रकाशित ‘N2O उत्सर्जन के वैश्विक आकलन’ के अनुसार नाइट्रस ऑक्साइड (N2O) उत्सर्जन का विश्व का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत कौन सा देश है? -- भारत |
12 जून, 2024 को वैश्विक लैंगिक अंतराल सूचकांक 2024 (Global Gender Gap Index 2024) किस संगठन द्वारा जारी किया गया? -- विश्व आर्थिक मंच (WEF) |
12 जून, 2024 को राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर ने किसे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई? -- एन. चंद्रबाबू नायडू को |
12 जून, 2024 को राज्यपाल रघुबर दास ने किसे ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई? -- मोहन चरण माझी को |
हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक ने डिजिटल भुगतान इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे की स्थापना के विभिन्न पहलुओं की जांच के लिए किसकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है? -- अभय प्रसाद होता |
हाल ही में किसे द एशियन बैंकर द्वारा एशिया प्रशांत में 'बेस्ट कंडक्ट ऑफ बिजनेस रेगुलेटर' (Best Conduct of Business Regulator) पुरस्कार प्रदान किया गया? -- भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) को |
हाल ही में, भारतीय निर्यात-आयात बैंक (इंडिया एक्ज़िम बैंक) ने कहाँ पर पूर्वी अफ्रीका प्रतिनिधि कार्यालय (East Africa Representative Office) का उद्घाटन किया? -- नैरोबी |
हाल ही में, यूरोपीय आयोग ने किस देश को अपनी नेचरअफ्रीका पहल के तहत पूर्वी अफ्रीका में शुरू किए जाने वाले 18 मिलियन यूरो के संरक्षण अनुदान के लिए पात्र देशों की सूची से हटा दिया है? -- तंजानिया |
7 जून, 2024 को नासा के किस पूर्व अंतरिक्ष यात्री की अमेरिका के वाशिंगटन में एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई? -- विलियम एंडर्स |
7 जून, 2024 को कौन 'भारतीय नौसेना की पहली महिला हेलीकॉप्टर पायलट' बनीं? -- सब लेफ्टिनेंट अनामिका बी. राजीव |
27 मई से 7 जून, 2024 के मध्य नॉर्वे के स्टावेंजर सिटी (Stavanger City) में आयोजित ‘नॉर्वे शतरंज 2024 टूर्नामेंट’ के पुरुष वर्ग में मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) ने जबकि महिला वर्ग में किसने खिताब जीता? -- जू वेनजुन |
9 जून, 2024 को मनाए गए विश्व प्रत्यायन दिवस 2024 का विषय था? -- प्रत्यायन: कल को सशक्त बनाना और भविष्य को आकार देना |
9 जून, 2024 को किस भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने स्विट्जरलैंड के अलेक्जेंडर रिट्सचर्ड को हराकर जर्मनी में आयोजित हीलब्रॉन नेकरकप 2024 एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब जीता? -- सुमित नागल |
9 जून, 2024 को किसने पेरिस के रोलैंड गैरोस में अपना पहला फ्रेंच ओपन पुरुष एकल खिताब जीता? -- स्पेन के कार्लोस अल्कारेज़ |
10 जून, 2024 को कर्नाटक के बागलकोट में किस लीग के 2024-25 संस्करण की शुरुआत की गई? -- खेलो इंडिया महिला लीग |
10 जून, 2024 को किसने 11 कैबिनेट मंत्रियों के साथ दूसरी बार सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली? -- प्रेम सिंह तमांग |
हाल ही में किस देश ने एक विशाल 700 मीटर लम्बे पैदल यात्री पुल का अनावरण किया है? -- हंगरी ने |
6 जून, 2024 को PNB मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस ने किसे कंपनी का प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है? -- समीर बंसल को |
6 जून, 2024 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात राज्यों को किस प्रथा के संबंध में नोटिस जारी किया? -- ‘नाता प्रथा’ |
6 जून, 2024 को किसने मोनाको के मोंटे कार्लो में आयोजित एक समारोह में ईवाई एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2024 अवार्ड का पुरस्कार जीता है? -- वेल्लयन सुब्बैया ने |
6 जून, 2024 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने किन देशों को 1 जनवरी, 2025 से शुरू होने वाले दो साल के कार्यकाल के लिए सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के रूप में चुना गया? -- डेनमार्क, ग्रीस, पाकिस्तान, पनामा और सोमालिया |
6 जून, 2024 को किस भारतीय निशानेबाज ने जर्मनी के म्यूनिख में ISSF वर्ल्ड कप 2024 में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता? -- सरबजोत सिंह |
8 जून, 2024 को इनाडु ग्रुप और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का 88 वर्ष की आयु में कहाँ पर निधन हो गया? -- तेलंगाना के हैदराबाद में |
8 जून, 2024 को किसने मानव रहित हवाई वाहनों के क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण और डिजाइन के लिए उत्कृष्टता केंद्र के साथ मिलकर यूएवी/यूएएस/ड्रोन एक्सेलेरेशन एंड नेटवर्किंग (UDAAN) कार्यक्रम शुरू किया है? -- स्टार्टअप इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर (SIIC) |
8 जून, 2024 को विश्व महासागर दिवस मनाया गया। विश्व महासागर दिवस 2024 का विषय क्या था? -- "अवेकन न्यू डेप्थ" (Awaken New Depths) |
9 जून, 2024 को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किसे भारत के प्रधानमंत्री के पद की शपथ दिलाई? -- नरेंद्र मोदी |
अंतर्राष्ट्रीय अभिलेखागार दिवस (International Archives Day) कब मनाया गया? -- 9 जून, 2024 |
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ज्यूरिख इंश्योरेंस कंपनी को कोटक महिंद्रा जनरल इंश्योरेंस कंपनी में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की अनुमति प्रदान की है? -- 70 प्रतिशत |
‘उच्च-रिज़ॉल्यूशन प्राकृतिक संसाधन आकलन के लिए थर्मल इन्फ्रारेड इमेजिंग सैटेलाइट’ (TRISHNA) मिशन के लिए भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ‘इसरो’ द्वारा किस एजेंसी के साथ सहयोग किया जा रहा है? -- नेशनल सेंटर फॉर स्पेस स्टडीज (CNES), फ्रांस |
3-6 जून, 2024 के मध्य विश्व की सबसे बड़ी दवा प्रदर्शनी ‘बायो इंटरनेशनल कन्वेंशन 2024’ का आयोजन किया गया? -- संयुक्त राज्य अमेरिका के सैन डिएगो में |
4-7 जून, 2024 तक भारत और अमेरिका के मध्य 2024 के लिए पहली कमांड एंड कंट्रोल कम्पैटिबिलिटी बोर्ड (CCCB) की बैठक कहां आयोजित की गई? -- नई दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में |
7 जून, 2024 को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस मनाया गया। वर्ष 2024 के विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस का क्या विषय था? -- खाद्य सुरक्षा: अप्रत्याशित के लिए तैयार रहें |
मूडीज रेटिंग्स के अनुसार भारत को वर्ष 2030 तक 500 गीगावॉट (GW) नवीकरणीय ऊर्जा के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए कितना निवेश करना होगा? -- 385 बिलियन डॉलर |
6 जून, 2024 को चंडीगढ़ स्थित राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (NCLT) ने किसके बीच विलय को मंजूरी दी? -- एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस |
6 जून, 2024 को भारत, दक्षिण कोरिया, जापान, अमेरिका और यूरोपीय संघ ने किस क्षेत्र में एक लचीली आपूर्ति शृंखला बनाने के लिए संयुक्त प्रयास करने हेतु एक गठबंधन की शुरुआत की? -- बायोफार्मास्युटिकल क्षेत्र |
7 जून, 2024 को किसने तीसरा वैश्विक हैकथॉन ‘HaRBInger 2024 – इनोवेशन फॉर ट्रांसफॉर्मेशन’ शुरू किया? -- भारतीय रिजर्व बैंक |
7 जून, 2024 को किस प्रसिद्ध भारतीय वन्यजीव जैव-वैज्ञानिक का 78 वर्ष की आयु में कर्नाटक के बेंगलुरु में निधन हो गया? -- असीर जवाहर थॉमस जॉनसिंह |
हाल ही में कौन पाकिस्तानी सेना में ब्रिगेडियर बनने वाली पहली अल्पसंख्यक महिला बन गई हैं? -- डॉ. हेलेन मैरी रॉबर्ट्स |
जून 2024 में सान्या मल्होत्रा ने न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल (NYIFF) 2024 में किस फिल्म में अपने असाधारण प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता? -- मिसेज (Mrs.) |
5 जून, 2024 को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल ने CGST रोहतक आयुक्तालय के आधिकारिक परिसर ‘जीएसटी भवन’ (GST Bhawan) का उद्घाटन कहाँ किया? -- रोहतक, हरियाणा |
5-7 जून, 2024 के मध्य तीसरी भारतीय विश्लेषणात्मक कांग्रेस का आयोजन कहाँ पर किया गया? -- देहरादून, उत्तराखंड |
5 जून, 2024 को NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने पेरू में यूपीआई-जैसी वास्तविक समय भुगतान प्रणाली को सक्षम बनाने के लिए किसके साथ एक साझेदारी की घोषणा की है? -- पेरू के सेंट्रल रिजर्व बैंक (BCRP) |
5 जून, 2024 को किस राज्य के नागी पक्षी अभयारण्य और नकटी पक्षी अभयारण्य को रामसर कन्वेंशन के तहत अंतरराष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमियों की सूची में शामिल किया गया? -- बिहार |
4 जून, 2024 को कौन अंतरिक्ष में 1,000 दिन बिताने वाले पहले व्यक्ति बन गए? -- ओलेग कोनोनेंको |
5 जून, 2024 को कौन सी भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री एक नए अंतरिक्ष यान की प्रारंभिक चालक दल परीक्षण उड़ान में यान को चलाने वाली पहली महिला बन गई हैं? -- सुनीता विलियम्स |
6 जून, 2024 को भारत एवं कतर के मध्य 'निवेश पर संयुक्त कार्यबल' (JTFI) की प्रथम बैठक कहाँ आयोजित की गई? -- नई दिल्ली में |
नेपाल के प्रधानमंत्री ने नेपाल में अरुण-3 जलविद्युत परियोजना की हेड रेस टनल का उद्घाटन किया। इस जलविद्युत परियोजना का निर्माण किसके द्वारा किया जा रहा है? -- एसजेवीएन अरुण-3 पावर डेवलपमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड |
हाल ही में किसने दो खरपतवारनाशक-सहिष्णु (HT) बासमती चावल की किस्मों को व्यावसायिक रूप से लॉन्च किया है? -- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद |
हाल ही में, वैज्ञानिकों ने सऊदी अरब में लाल सागर के उत्तर-पूर्वी तट पर स्थित शेबराह द्वीप (Sheybarah Island) पर किसकी खोज की है? -- जीवित स्ट्रोमेटोलाइट्स |
हाल ही में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) धारवाड़ के शिक्षकों और छात्रों की एक टीम ने आईआईटी हैदराबाद के TiHAN फाउंडेशन के वित्त पोषण सहयोग से कौन सा ड्रोन विकसित किया है? -- ‘अग्नि बचाव सहायक ड्रोन’ |
हाल ही में किसे संयुक्त राष्ट्र के वर्ल्ड समिट ऑन द इन्फॉर्मेशन सोसाइटी 2024 के "चैंपियन पुरस्कार" से सम्मानित किया गया? -- सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DOT) |
5 जून, 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किसकी सिफारिश के पश्चात 17वीं लोक सभा का विघटन कर दिया? -- केंद्रीय मंत्रिमंडल |
विश्व पर्यावरण दिवस 2024 की थीम क्या थी? -- “भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखे से बचाव” |
5 जून, 2024 को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव एस. कृष्णन ने ‘स्वदेशी वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली’ (AQ-AIMS) के उद्घाटन के दौरान किस ऐप का शुभारंभ किया? -- एयर-प्रवाह |
कर्नाटक के होसरिट्टी में स्थित गुडलेप्पा हल्लीकेरी मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा किसे 2024 के प्रतिष्ठित गुडलेप्पा हल्लीकेरी पुरस्कार के लिए चुना गया है? -- सिद्धलिंग पट्टनशेट्टी |
हाल ही में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने IRB इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट तथा MMK टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड में किस कंपनी के 24% यूनिट होल्डिंग के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी? -- सिंट्रा (Cintra) |
हाल ही में किस संस्थान द्वारा "पैरेलल RANS सॉल्वर फॉर एयरोस्पेस व्हीकल एयरो-थर्मो-डायनामिक एनालिसिस" (praVaHa) नामक कम्प्यूटेशनल फ्लुइड डायनेमिक्स (CFD) सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है? -- इसरो के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) द्वारा |
हाल ही में विकसित किये गए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के कम्प्यूटेशनल फ्लुइड डायनेमिक्स (CFD) सॉफ्टवेयर को क्या नाम दिया गया है? -- पैरेलल RANS सॉल्वर फॉर एयरोस्पेस व्हीकल एयरो-थर्मो-डायनामिक एनालिसिस (praVaHa) |
हाल ही में किसने सभी खाद्य व्यवसाय संचालकों (FBOs) को फ्रूट जूस के लेबल और विज्ञापनों से '100% फलों के रस' के किसी भी दावे को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश जारी किया है? -- भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) |
केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा विभाग ने डिजिटल लाइब्रेरी प्लेटफॉर्म 'राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय' (Rashtriya e-Pustakalaya) के लिए एक संस्थागत ढांचा बनाने हेतु 3 जून, 2024 को किसके साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये? -- नेशनल बुक ट्रस्ट |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 जून, 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किस अभियान की शुरुआत की? -- एक पेड़ माँ के नाम |
4 जून, 2024 को किस देश ने हथियार रहित 'मिनटमैन III' अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल' (Minuteman III ICBM) का परिचालन परीक्षण किया? -- संयुक्त राज्य अमेरिका |
3 जून, 2024 को किसने हैती के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की? -- गैरी कॉनिल |
हैला टॉमसडॉटिर को किस देश का राष्ट्रपति चुना गया है? -- आइसलैंड |
हाल ही में किस संस्थान ने निवेशकों के लिए जटिल वित्तीय अवधारणाओं को सरल बनाने के लिए मोबाइल ऐप 'साथी 2.0' लॉन्च किया है? -- सेबी |
हाल ही में, किसे मेक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में चुना गया? -- क्लाउडिया शिनबाम |
1 जून, 2024 को भारत की तन्वी शर्मा ने किस देश में आयोजित बॉन इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीता? -- जर्मनी |
हाल ही में किसे संगीत के क्षेत्र में उनके विश्वव्यापी प्रभाव के लिए ब्रिटेन के ‘नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एलुमनाई यूनियन’ (NISAU) द्वारा मानद फेलोशिप से सम्मानित किया गया है? -- सोनू निगम को |
नवीनतम सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत को 2023-24 में सिंगापुर से सबसे अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) प्राप्त हुआ? -- सिंगापुर |
29 मई, 2024 को किसके द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में बढ़ती जागरूकता के कारण टेली मानस हेल्पलाइन पर कॉल की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है? -- स्वास्थ्य मंत्रालय |
29 मई, 2024 को किसने नियामक मानदंडों में बड़े बदलाव की घोषणा की है? -- भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण |
29 मई, 2024 को किसने भारत की सॉवरेन रेटिंग परिदृश्य को 'स्थिर' से बढ़ाकर 'सकारात्मक' कर दिया है, जबकि रेटिंग को 'BBB' पर बरकरार रखा है? -- S&P ग्लोबल रेटिंग |
30 मई, 2024 को किसने अपने बुनियादी ढांचे के मुद्रीकरण के लिए एक पहल शुरू की? -- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने |
29 मई, 2024 को भारत-जापान संयुक्त कार्य समूह की छठी बैठक कहाँ आयोजित की गई? -- नई दिल्ली में |
30 मई, 2024 को चीन-अरब राज्य सहयोग मंच CASCF का 10वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन कहाँ संपन्न हुआ? -- बीजिंग में |
30 मई, 2024 को दक्षिण कोरिया ने अपने एयरोस्पेस क्षेत्र में नीति और औद्योगिक विकास का नेतृत्व करने के लिए किस एजेंसी को लॉन्च किया? -- कोरिया एयरोस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (KASA) |
‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी’ 2024 का चैंपियन खिताब किसने जीता? -- 12 वर्षीय ब्रुहत सोमा ने |
विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2024 का विषय क्या था? -- ‘बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना’ |
31 मई, 2024 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 2024 के लिए स्वास्थ्य संवर्धन हेतु नेल्सन मंडेला पुरस्कार से किसे सम्मानित किया है? -- NIMHANS और बोत्सवाना के प्रोफेसर बोंटल मोंग्वे को |
सामयिक खबरें
सामयिक खबरें
सामयिक खबरें
राष्ट्रीय
- राजनीति और प्रशासन
- अवसंरचना
- आंतरिक सुरक्षा
- आदिवासियों से संबंधित मुद्दे
- कमजोर वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएँ
- कार्यकारी और न्यायपालिका
- कार्यक्रम और योजनाएँ
- कृषि
- गरीबी और भूख
- जैवविविधता संरक्षण
- पर्यावरण
- पर्यावरण प्रदूषण, गिरावट और जलवायु परिवर्तन
- पारदर्शिता और जवाबदेही
- बैंकिंग व वित्त
- भारत को प्रभावित करने वाले द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक समूह
- भारतीय अर्थव्यवस्था
- रक्षा और सुरक्षा
- राजव्यवस्था और शासन
- राजव्यवस्था और शासन
- रैंकिंग, रिपोर्ट, सर्वेक्षण और सूचकांक
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी
- शिक्षा
- सरकार की नीतियां और हस्तक्षेप
- सांविधिक, विनियामक और अर्ध-न्यायिक निकाय
- स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दे