वनलाइनर करेंट अफेयर्स - फरवरी 2024
राष्ट्रीय निशानेबाज़ी ट्रायल में भारत की किस निशानेबाज ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में एक नये विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया है? -- आशी चौकसे |
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने देश का नया लोकपाल किसे नियुक्त किया है? -- न्यायमूर्ति अजय मणिकराव खानविलकर |
चुनाव आयोग ने शिक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर कौन-सा अभियान शुरू किया है? -- मेरा पहला वोट देश के लिए |
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने भारत के लिए अपना नया सीईओ किसे नियुक्त किया है? -- सचिन जैन |
"विकसित भारत के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकी" (Indigenous Technologies for Viksit Bharat) थीम के साथ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया गया? -- 28 फरवरी, 2024 |
दिल्ली में 28 फरवरी, 2024 को सतही कोयला गैसीकरण (SCG) प्रौद्योगिकी के माध्यम से अमोनियम नाइट्रेट संयंत्र स्थापित करने हेतु औपचारिक रूप से एक संयुक्त उद्यम समझौते (JVA) पर हस्ताक्षर किसने किये? -- कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) तथा भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने |
प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी ने 28 फरवरी, 2024 को तमिलनाडु के थूथुकुडी में कितने लागत की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।? -- 17,300 करोड़ रुपये से अधिक |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 फरवरी, 2024 को 4900 करोड़ रुपये से अधिक की रेल, सड़क और सिंचाई से संबंधित कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कहां किया? -- महाराष्ट्र के यवतमाल में |
‘इंटुएटिव मशीन्स’ द्वारा निर्मित कौन सा लैंडर, चंद्रमा की सतह पर लैंड करने वाला पहला निजी कंपनी का अंतरिक्षयान बन गया है? -- ‘ओडीसियस’ |
23 फरवरी, 2024 को भारत का किस देश के साथ नई दिल्ली में वाणिज्य दूत स्तर का 11वां द्विपक्षीय संवाद आयोजित किया गया? -- अमेरिका |
सीएसआईआर-राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं नीति अनुसंधान संस्थान (NISCPR) ने 23 फरवरी, 2024 को एक ओरिएंटेशन कार्यशाला का आयोजन कहां किया? -- नई दिल्ली |
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के अहमदपुर में 3,946 करोड़ रुपये की लागत से 6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और धाराशिव में 122.9 करोड़ रुपये की 3 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन कब किया? -- 23 फरवरी, 2024 |
एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (NTPC-REL) की पहली सौर परियोजना ने 21 फरवरी, 2024 को कहां पर 70 मेगावॉट क्षमता के वाणिज्यिक संचालन कार्य शुरू करने की घोषणा की है? -- राजस्थान के छत्तरगढ़ में |
आदित्य-एल1 पर लगे 'प्लाज्मा एनालाइजर पैकेज फॉर आदित्य’ (PAPA) नामक पेलोड ने किसके प्रभाव का पता लगाया है? -- कोरोनल मास इजेक्शन (CMEs) |
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रोफेसर एस.पी. सिंह बघेल ने 23 फरवरी, 2024 को पहले राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य भारत सम्मेलन (NPHICON-2024) का उद्घाटन कहां किया? -- नई दिल्ली |
किस देश के साथ भारत की अभिलेखागार के क्षेत्र में सहयोग करने पर सहमति हुई? -- ओमान |
केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 23 फरवरी, 2024 को नॉर्थ ईस्टर्न इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद एंड होम्योपैथी (NEIAH) के परिसर की क्षमता बढ़ाने के लिए कई परियोजनाएं कहां शुरू कीं? -- शिलांग के मावडियांगडियांग में |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 फरवरी, 2024 को कहां पर 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी? -- वाराणसी |
किस देश ने हाल ही में भारतीय पर्यटकों के लिए 5 वर्षीय एकाधिक प्रवेश वीजा की व्यवस्था लागू की है? -- दुबई |
20 फरवरी, 2024 को रेल मंत्रालय में सदस्य अवसंरचना, रेलवे बोर्ड और भारत सरकार के पदेन सचिव का कार्यभार किसने ग्रहण किया? -- अनिल कुमार खंडेलवाल |
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 22 फरवरी, 2024 को में 6,168 करोड़ रुपये के कुल निवेश से 18 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कहां किया? -- कर्नाटक के शिवमोगा में |
केंद्रीय रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स तथा आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स तथा आईटी मंत्रालयों के लिए वार्षिक क्षमता निर्माण योजना कब आरंभ की? -- 22 फरवरी, 2024 |
पंचायती राज मंत्रालय ने 22 फरवरी, 2024 कोग्राम पंचायत स्थानिक विकास योजना (GPSDP) पर क्रॉस लर्निंग इंटरएक्टिव राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन कहां किया? -- भोपाल |
भारत के प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने 22 फरवरी, 2024 को कहां 'आयुष समग्र कल्याण केंद्र' का उद्घाटन किया? -- सर्वोच्च न्यायालय के परिसर में |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के नवसारी में 47,000 करोड़ रुपये से अधिक की तथा महेसाणा के तारभ में 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाएं कब राष्ट्र को समर्पित कीं तथा आधारशिला रखी? -- 22 फरवरी, 2024 |
अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने वाला 119वां देश कौन बन गया है? -- माल्टा |
20 फरवरी, 2024 को किस राज्य सरकार ने पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन के साथ जलवायु कार्रवाई के लिए मिश्रित वित्त सुविधा का नेतृत्व करने हेतु एक समझौता किया? -- गोवा |
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने 20 फरवरी, 2024 को भारत का सबसे बड़ा हरित हाइड्रोजन उत्पादन केंद्र स्थापित करने के लिए किसके साथ भूमि पट्टा समझौते पर हस्ताक्षर किये? -- आंध्र प्रदेश इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन |
किस एजेंसी ने हल्के लड़ाकू विमान ‘तेजस’ के लिए भविष्य के हथियारों तथा सेंसर के एकीकरण के उद्देश्य से भारतीय वायु सेना (IAF) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये? -- वैमानिकी विकास एजेंसी (ADA) |
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने कृषि भवन में किसान कॉल सेंटर ‘आउटबाउंड कॉल सुविधा’ (Outbound Call Facility) का शुभारंभ कब किया? -- 21 फरवरी, 2024 |
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने दिव्यांगजनों के पुनर्वास के लिए 100 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कब किया? -- 21 फरवरी, 2024 |
21 फरवरी, 2024 को किस मंत्रालय ने जनजातीय विद्यार्थियों के सार्वजनिक स्वास्थ्य पर संयुक्त पहल की घोषणा की? -- आयुष एवं जनजातीय कार्य मंत्रालय |
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अंतरिक्ष क्षेत्र के संबंध में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) नीति में संशोधन को कब मंजूरी प्रदान की? -- 21 फरवरी, 2024 |
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 2021-26 की अवधि के लिए बाढ़ प्रबंधन एवं सीमा क्षेत्र कार्यक्रम (FMBAP) को कब मंजूरी दी? -- 21 फरवरी, 2024 |
20 फरवरी, 2024 को किस राज्य ने अपना 38वां राज्य दिवस मनाया? -- अरुणाचल प्रदेश |
भारत ने ‘गरीबी एवं भूख उन्मूलन कोष’ में 10 लाख अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया है। भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका (IBSA) ने इस कोष का गठन कब किया था? -- 2004 में |
नेपाल के सैन्य मुख्यालय में 20 फरवरी, 2024 से किस बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है? -- शांति प्रयास-4 |
20 फरवरी, 2024 को प्रख्यात लेखक और राजनेता शशि थरूर को किस देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया गया? -- फ्रांस |
तेजस Mk1A1 के लिए डिजिटल फ्लाइट कंट्रोल कंप्यूटर का सफलतापूर्वक परीक्षण कब किया गया? -- 19 फरवरी, 2024 को |
केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 20 फरवरी, 2024 को देश के पहले कौशल भारत केंद्र (SIC) का उद्घाटन कहां किया? -- ओडिशा के संबलपुर में |
महाराष्ट्र विधानमंडल ने 20 फरवरी, 2024 को मराठा आरक्षण बिल 2024 पारित कर दिया। इसके अंतर्गत शिक्षा और नौकरियों में मराठा समुदाय के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है? -- 10% |
केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 20 फरवरी, 2024 को पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए 308 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का अनावरण कहां किया? -- गुवाहाटी में |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 20 फरवरी, 2024 को कहां 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया एवं आधारशिला रखी? -- जम्मू-कश्मीर में |
16 फरवरी, 2024 को "भारत में नागरिकों की देखभाल में सुधार करना: वरिष्ठ नागरिक देखभाल प्रतिमान की पुनर्कल्पना" शीर्षक से एक स्थिति-पत्र किस संस्था ने जारी किया? -- नीति आयोग |
राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर समुदाय परिषद (NCTP) द्वारा नई दिल्ली में कब एक बैठक आयोजित की गई? -- 19 फरवरी, 2024 |
इंडियन नेशनल यंग एकेडमी ऑफ साइंस (INYAS) ने 9वीं वार्षिक आम सभा की बैठक कब आयोजित की? -- 17 फरवरी, 2024 |
19 फरवरी, 2024 को भारतीय आवास परियोजना के चौथे चरण के अंतर्गत 1,300 घरों के निर्माण का औपचारिक शुभारंभ कहां किया गया? -- श्रीलंका के कोलंबो में |
19 फरवरी, 2024 को विश्व के पहले ओम (ऊँ) आकार के मंदिर का उद्घाटन कहां किया गया? -- राजस्थान के पाली में |
भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (IREDA) तथा पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने देश भर में अक्षय ऊर्जा पहल को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन पर कब हस्ताक्षर किये? -- 19 फरवरी, 2024 |
मत्स्य पालन विभाग ने 19 फरवरी, 2024 को नई दिल्ली में किसके साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये? -- ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स |
भारत-जापान ‘ऐक्ट ईस्ट फोरम’ की 7वीं बैठक का आयोजन 19 फरवरी, 2024 को कहां हुआ? -- नई दिल्ली |
वित्त वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लिए रबर क्षेत्र हेतु वित्तीय सहायता कितने प्रतिशत बढ़ाकर 708.69 करोड़ रुपये कर दी गई है? -- 23% |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19 फरवरी, 2024 को उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्मेलन के ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह का उद्घाटन कहां किया? -- लखनऊ |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19 फरवरी, 2024 को उत्तर प्रदेश के किस जिले में श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया? -- संभल |
17 फरवरी, 2024 को दोहा, कतर में कजाकिस्तान की एकातेरिना रयबाकिना को हराकर कतर ओपन किसने जीता? -- पोलैंड की इगा स्वियाटेक |
बेंगलुरु ओपन एटीपी चैलेंजर टूर-2024 में पुरुष डबल्स ट्रॉफी किसने जीती? -- रामनाथन और साकेत माइनेनी |
18 फरवरी, 2024 को थाईलैंड को हराकर पहली बार बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता? -- भारतीय महिला टीम |
दक्षिण कोरिया के बुसान में विश्व टीम टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में भारतीय महिला टीम ने किस देश को हराया? -- हंगरी |
2 से 18 फरवरी, 2024 के मध्य 37वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला कहां आयोजित किया गया? -- हरियाणा के फरीदाबाद में |
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के सहयोग से आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) के तहत 15-16 फरवरी, 2024 को 2 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन कहां किया गया? -- रांची |
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने 16-17 फरवरी, 2024 को जल जीवन मिशन तथा स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहां किया? -- लखनऊ |
17 फरवरी, 2024 को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा जीएसएलवी-F14 प्रक्षेपण यान के जरिये किस उपग्रह को प्रक्षेपित किया गया? -- इनसैट-3DS |
भारतीय वायु सेना ने राजस्थान में जैसलमेर के पास पोखरण रेंज में किस अभ्यास का आयोजन किया? -- 'वायु शक्ति-24' |
केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए भारतीय खाद्य निगम की अधिकृत पूंजी 10,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर कितना करने का निर्णय लिया है? -- 21,000 करोड़ रुपये |
इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा विश्व में लोकतंत्र की स्थिति पर डेमोक्रेसी इंडेक्स 2023 रिपोर्ट जारी की गई है। सूचकांक में भारत किस स्थान पर पहुंच गया है? -- 41वें |
इम्तियाज कुरैशी, जिनका 16 फरवरी, 2024 को निधन हुआ, वे किस क्षेत्र से संबंधित थे? -- पाक कला |
हाल ही में भारत सरकार को ‘अप्रवासी भारतीयों और विदेशों में रहने वाले नागरिकों से संबंधित वैवाहिक मुद्दों पर कानून’ नामक शीर्षक वाली अपनी रिपोर्ट किस आयोग द्वारा सौंपी गई? -- विधि आयोग |
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 16 फरवरी, 2024 को जल जीवन मिशन के डैशबोर्ड पर किस पहल का शुभारंभ किया? -- सिटीज़न कॉर्नर |
भारत ने हाल ही में किस देश के साथ डिजिटल परिवर्तन के लिए जनसंख्या पैमाने पर कार्यान्वित सफल डिजिटल समाधानों को साझा करने के क्षेत्र में सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये? -- कोलंबिया |
भारत ने किस देश के साथ 16 फरवरी, 2024 को एक प्रवासन एवं गतिशीलता समझौते पर हस्ताक्षर किये? -- ताइवान |
देश का पहला जन मन आवास किस राज्य में बना? -- मध्य प्रदेश |
रक्षा मंत्रालय ने सशस्त्र बलों की समग्र लड़ाकू क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए बहुद्देश्यीय समुद्री विमान सहित 84,560 करोड़ रुपये के सैन्य उपकरण की खरीद को कब मंजूरी दी? -- 16 फरवरी, 2024 |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 फरवरी, 2024 को 9,750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास कहां किया? -- हरियाणा के रेवाड़ी में |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 फरवरी, 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 300 मेगावॉट के सौर ऊर्जा संयंत्र की आधारशिला कहां रखी? -- राजस्थान के बीकानेर में |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 फरवरी, 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 17,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किस कार्यक्रम में किया? -- विकसित भारत विकसित राजस्थान कार्यक्रम |
भारत ने किस देश के केंद्रीय बैंक के साथ 15 फरवरी, 2024 को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और नेशनल पेमेंट्स इंटरफेस (NPI) के एकीकरण के लिए संदर्भ की शर्तों पर हस्ताक्षर किए? -- नेपाल |
सरकार ने परिवहन ईंधन में ग्रीन हाइड्रोजन के इस्तेमाल की पायलट परियोजना आरंभ करने के दिशानिर्देश कब जारी किए? -- 14 फरवरी, 2024 |
केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारत की युवा शक्ति को कुशल और सशक्त बनाने के लिए 15 संगठनों के साथ पहल एवं उद्योग साझेदारी कब शुरू की? -- 15 फरवरी, 2024 |
केन्द्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने नवनिर्मित कालूघाट अंतर्देशीय जलमार्ग परिवहन टर्मिनल का उद्घाटन कहां किया? -- बिहार के सारण में |
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 15 फरवरी, 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 6,600 करोड़ रुपये की लागत वाली 28 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास कहां किया? -- ओडिशा के श्री जगन्नाथ पुरी में |
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) के समुद्री एवं तटीय सर्वेक्षण प्रभाग (MCSD) ने 15 फरवरी, 2024 को मैंगलोर में किस विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया? -- अपतटीय अन्वेषण: तालमेल एवं अवसर |
गुवाहाटी में पहली बार डिजिटल इंडिया भविष्य कौशल शिखर सम्मेलन का उद्घाटन कब किया गया? -- 15 फरवरी, 2024 |
व्यापार समझौते के लिए भारत-पेरू वार्ता का छठा दौर पेरू के लीमा में कब आयोजित किया गया? -- 12-14 फरवरी, 2024 |
बिहार विधानसभा का नया स्पीकर किसे चुना गया है? -- नंद किशोर यादव |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी, 2024 को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्द अल-ताहनी के साथ द्विपक्षीय बैठक कहां की? -- दोहा |
हाल ही में किस मंत्रालय/विभाग द्वारा 'संगम: डिजिटल ट्विन' पहल का अनावरण किया गया? -- दूरसंचार विभाग (DoT), संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय |
असम ने किस फल को आधिकारिक राज्य फल घोषित किया है? -- काजी नेमू |
बहुउद्देशीय ऑक्टोकॉप्टर (Multipurpose Octocopter) नामक ड्रोन विकसित करने के लिए हाल ही में किन्हें विशिष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया? -- हवलदार वरिंदर सिंह |
डॉ. अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता में 16वें वित्त आयोग की पहली बैठक नई दिल्ली में कब आयोजित की गई? -- 14 फरवरी, 2024 |
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए दूरसंचार इंजीनियरिंग केंद्र (TEC) ने 14 फरवरी, 2024 को किसके साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये? -- अमृता विश्वविद्यालय, कोयम्बटूर |
दामोदर घाटी क्षेत्र में ट्यूब कोयला खानों के विकास के लिए किस महारत्न कंपनी के साथ दामोदर घाटी निगम ने 588 करोड़ रुपये के समझौतों पर हस्ताक्षर किये? -- ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (REC Ltd.) |
केंद्रीय मत्स्यपालन एवं पशुपालन मंत्री परषोत्तम रूपाला ने नई दिल्ली में पशु-पालन बुनियादी ढांचा विकास कोष के नए पोर्टल का शुभारंभ कब किया? -- 14 फरवरी, 2024 |
रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल के लिए कुल 463 स्वदेशी निर्मित 12.7 मिमी. स्थिर रिमोट कंट्रोल गन (SRCG) के निर्माण और आपूर्ति के लिए किस कंपनी के साथ 14 फरवरी, 2024 को एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये? -- एडवांस्ड वेपन इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (AWEIL), कानपुर |
15 फरवरी, 2024 को अमेरिका के किस स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स का फाल्कन 9 रॉकेट 'इंटुएटिव मशीन्स' (Intuitive Machines) द्वारा निर्मित 'नोवा-सी मून लैंडर' के साथ आईएम-1 मिशन पर रवाना हुआ? -- केप केनेवरल स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 फरवरी, 2024 को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया; यह मंदिर किस संस्था द्वारा निर्मित किया गया है? -- बोचसनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) |
15 फरवरी, 2024 को सर्वोच्च न्यायालय ने किस योजना पर सर्वसम्मति से रोक लगाने का निर्णय लिया है? -- चुनावी बॉन्ड योजना |
13 फरवरी, 2024 को भूमि संसाधन विभाग ने अद्वितीय भूमि पार्सल पहचान संख्या के शुभारंभ के साथ-साथ राष्ट्रीय जेनेरिक दस्तावेज़ पंजीकरण प्रणाली की शुरुआत कहां की? -- असम |
13 फरवरी, 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुफ्त बिजली के लिए छत पर सौर पैनल लगाने से संबंधित किस योजना को शुरू करने की घोषणा की? -- पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना |
देश में 20 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप पार करने वाली पहली कंपनी कौन बन गई है? -- रिलायंस इंडस्ट्रीज |
रक्षा मंत्रालय ने 11 'शक्ति' युद्धक प्रणालियों और उससे संबंधित उपकरणों की खरीद के लिए 13 फरवरी, 2024 को किस कंपनी के साथ 2,269 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किये? -- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) |
सुमित नागल ने पुरुष सिंग्लस में इटली के लुका नारडी को हराकर चेन्नई ओपन एटीपी चेलैंजर ट्रॉफी जीती। पुरुष डबल्स का खिताब किस जोड़ी ने जीता? -- राम कुमार रामनाथन और साकेत मायनेनी |
स्वास्थ्य संवर्धन के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 2024 नेल्सन मंडेला पुरस्कार से किसे सम्मानित किया है? -- राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान (NIMHANS) |
जेएसडब्ल्यू समूह ने 40,000 करोड़ रुपए के निवेश से इलेक्ट्रिक वाहन (EV) परियोजना स्थापित करने के लिए किस राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं? -- ओडिशा |
देश में 1 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी करने वाला पहला राज्य कौन बन गया है? -- असम |
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 10 फरवरी, 2024 को वार्षिक जनजातीय ‘आदि महोत्सव’ का उद्घाटन कहां किया? -- नई दिल्ली |
केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 11 फरवरी, 2024 को दो दिवसीय 100 क्यूब स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव का शुभारंभ कहां किया? -- आईआईटी भुवनेश्वर |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 फरवरी, 2024 को लगभग 7300 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कहां किया? -- मध्य प्रदेश के झाबुआ में |
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने 9 फरवरी, 2024 को नई दिल्ली में किस सम्मेलन का आयोजन किया? -- रोड टू पेरिस 2024: चैंपियनिंग क्लीन स्पोर्ट्स एंड यूनाइटिंग फॉर एंटी-डोपिंग |
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए फेम-2 कार्यक्रम का परिव्यय 10,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर कितना कर दिया गया है? -- 11,500 करोड़ रुपये |
'जम्मू-कश्मीर स्थानीय निकाय कानून (संशोधन) विधेयक-2024', 'संविधान (जम्मू-कश्मीर) अनुसूचित जाति आदेश (संशोधन) विधेयक-2023' और 'संविधान (जम्मू-कश्मीर) अनुसूचित जनजाति आदेश (संशोधन) विधेयक-2023’ राज्य सभा में कब पारित किया गया? -- 9 फरवरी, 2024 |
संसद ने सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक को पारित कर दिया है।राज्य सभा में इसे 9 फरवरी, 2024 को और लोक सभा में इसे कब पारित किया गया? -- 6 फरवरी, 2024 |
भारत और रवांडा ने रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए किगाली, रवांडा में संयुक्त रक्षा सहयोग समिति (JDCC) की पहली बैठक कब आयोजित की? -- 8 फरवरी, 2024 |
भूमि संसाधन विभाग ने नई दिल्ली में "भूमि प्रबंधन आधुनिकीकरण में सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना" विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन : भूमि संवाद 8 का आयोजन कब किया? -- 8 -9 फरवरी, 2024 |
पीएम गतिशक्ति के तहत नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप की 65वीं बैठक में कितने बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का मूल्यांकन किया गया? -- 5 |
भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु नई दिल्ली में आईसीएआर-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के 62वें दीक्षांत समारोह को कब संबोधित किया? -- 9 फरवरी, 2024 |
8 फरवरी, 2024 को भारत ने किस देश को हराकर 4 देशों की सैफ अंडर-19 महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप जीती? -- बांग्लादेश |
8 फरवरी, 2024 को भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने एलपीजी वितरण में क्रांति लाने के लिए किस पहल का अनावरण किया? -- प्योर फॉर श्योर |
गृह मंत्रालय ने किस देश की सीमा से लगे भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में डेमोग्राफिक स्ट्रक्चर को कायम रखने के उद्देश्य से मुक्त आवाजाही व्यवस्था [Free Movement Regime (FMR)] समाप्त करने का निर्णय लिया है? -- म्यांमार |
भारतीय नौसेना और फ्रांसीसी नौसेना के बीच 17वीं स्टाफ वार्ता 6-7 फरवरी 2024 को कहां आयोजित की गई? -- नई दिल्ली |
भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) और ओपेन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स ने एमएसएमई और छोटे खुदरा विक्रेताओं को सशक्त बनाने के लिए किस पोर्टल को लॉन्च किया? -- डिजीरेडी सर्टिफिकेशन पोर्टल |
केंद्रीय कृषि एवं जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने 8 फरवरी, 2024 को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के अंतर्गत किस कृषि-बीमा सैंडबॉक्स फ्रेमवर्क प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया? -- सारथी (SARTHI) |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में आध्यात्मिक गुरु श्रील प्रभुपाद की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में कब स्मारक टिकट और सिक्का जारी किया? -- 8 फरवरी, 2024 |
8 फरवरी, 2024 को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने किस 4 दिवसीय सांस्कृतिक समारोह का नई दिल्ली में उद्घाटन किया? -- विविधता का अमृत महोत्सव: पूर्वोत्तर भारत की समृद्धि का अनावरण करने वाले एक सांस्कृतिक उत्सव |
8 फरवरी, 2024 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मत्स्य पालन क्षेत्र के सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा के तहत किस योजना की मंजूरी दी है? -- प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना (PM-MKSSY) |
8 फरवरी, 2024 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 6 रेल परियोजनाओं को स्वीकृति दे दी। इनकी कुल अनुमानित लागत कितनी है? -- 12,343 करोड़ रुपये |
केरल मत्स्य पालन एवं महासागर अध्ययन विश्वविद्यालय (KUFOS) ने NISAR चरण II अनुसंधान कार्यक्रम के लिए किसके साथ साझेदारी की है? -- इसरो |
किस राज्य की विधानसभा ने 7 फरवरी, 2024 को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें राज्य सरकार से स्कूलों में भगवद्गीता को पढ़ाने के शिक्षा विभाग के निर्णय के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया गया है? -- गुजरात |
राज्य सभा ने जल (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) संशोधन विधेयक, 2024 कब पारित किया? -- 6 फरवरी, 2024 |
लोक सभा में 6 फरवरी, 2024 को सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों को रोकने के उद्देश्य से कौन-सा विधेयक पारित किया गया? -- सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक, 2024 |
कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायेव ने 6 फरवरी, 2024 को देश का नया प्रधानमंत्री किसे नियुक्त किया? -- ओल्ज़ास बेक्टेनोव |
अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEEA) के अनुमान के अनुसार, भारत की कुल तेल मांग 2023 में 5.48 मिलियन मिलियन बैरल प्रति दिन (BPD) के मुकाबले 2030 में कितनी होगी? -- 6.64 मिलियन बीपीडी |
दक्षिण एशिया की पहली पेशेवर महिला हैंडबॉल लीग (WHL) का अनावरण नई दिल्ली में कब किया गया? -- 6 फरवरी 2024 |
6 फरवरी, 2024 को नीति आयोग और किंगडम ऑफ़ नीदरलैंड ने कौन-सी रिपोर्ट जारी की? -- मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों में परिवहन ईंधन के रूप में एलएनजी |
किस अंतरराष्ट्रीय संगठन ने 7 फरवरी, 2024 को चेतावनी दी कि मालदीव, "बाह्य और समग्र ऋण संकट के उच्च जोखिम" पर बना हुआ है? -- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) |
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मोबाइल स्वास्थ्य सेवा 'किलकारी' और मोबाइल अकादमी का शुभारंभ कब किया? -- 7 फरवरी, 2024 |
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा सड़क संगठन के आकस्मिक वेतनभोगी मजदूरों को अनुग्रह राशि के एकमुश्त भुगतान के लिए 179 कार्य दिवस पूरा करने के प्रावधान में छूट को मंजूरी कब दी? -- 7 फरवरी, 2024 |
नई दिल्ली में पहली बिम्स्टेक एक्वाटिक चैम्पियनशिप स्पर्धा का शुभारंभ कब किया गया? -- 6 फरवरी, 2024 |
भुवनेश्वर में बारामुंडा अंतर-राज्य बस टर्मिनल (ISBT) का नाम किनके नाम पर रखा जाएगा? -- बी.आर. अंबेडकर |
नए सेना उप प्रमुख के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है? -- लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी |
मार्क फिलिप्स भारत की 6 दिवसीय यात्रा पर 6 फरवरी, 2024 को नई दिल्ली पहुंचे। वे किस देश के प्रधानमंत्री हैं? -- गुयाना |
हाल ही में किस देश की सरकार ने भारतीय नागरिकों के लिए मुफ्त वीज़ा नीति को मंजूरी दी? -- ईरान |
इजराइल के वैज्ञानिकों ने साइप्रस के पास जल के नीचे की एक घाटी का पता लगाया है; इसे क्या नाम दिया गया है? -- एराटोस्थनीज |
संविधान (जम्मू-कश्मीर) अनुसूचित जनजातियां आदेश (संशोधन) विधेयक, 2024 लोक सभा में कब पारित किया गया? -- 6 फरवरी, 2024 |
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग 913 (फ्रंटियर हाईवे) के 3,890.45 करोड़ रुपये के 3 खंडों के निर्माण को मंजूरी दी? -- अरुणाचल प्रदेश |
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली में एडसिल विद्यांजलि छात्रवृत्ति कार्यक्रम का शुभारंभ कब किया? -- 6 फरवरी, 2024 |
केन्द्रीय शिक्षा तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 6 फरवरी, 2024 को 2 दिवसीय उल्लास मेले का उद्घाटन कहां किया? -- नई दिल्ली |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत, विकसित गोवा 2047 कार्यक्रम में 1330 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कब किया? -- 6 फरवरी, 2024 को |
स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SJFI) और दिल्ली स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (DSJA) की ओर से लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया? -- धाविका पी.टी. ऊषा |
4 फरवरी, 2024 को उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली? -- न्यायमूर्ति रितु बाहरी |
ब्रांड फाइनेंस द्वारा संकलित ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2024 में किस भारतीय उद्योगपति को शीर्ष भारतीय और विश्व में दूसरे स्थान पर रखा गया है? -- मुकेश अंबानी |
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए जैव-विज्ञान में बहु-विषयक पोस्ट-डॉक्टरल पाठ्यक्रम कब शुरू किए? -- 5 फरवरी, 2024 |
‘द एसेट ट्रिपल ए अवार्ड्स फॉर सस्टेनेबल फाइनेंस- 2024’ में प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ हरित बॉन्ड- कॉर्पोरेट अवार्ड से किस कंपनी को सम्मानित किया गया है? -- आरईसी लिमिटेड |
5 फरवरी, 2024 को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव का पदभार किसने ग्रहण किया? -- संजय जाजू |
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में 'ओआरएफ फॉरेन पॉलिसी सर्वे' को कब लॉंच किया? -- 5 फरवरी, 2024 |
4 फरवरी, 2024 को उत्तर-पूर्व सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया? -- नई दिल्ली |
4 फरवरी, 2024 को किस देश के राष्ट्रपति हेज गेनगॉब का निधन हो गया? -- नामीबिया |
नौसेना डॉकयार्ड, विशाखापत्तनम में प्रथम सर्वेक्षण विशाल मालवाहक जहाज, आईएनएस संधायक (यार्ड 3025) को भारतीय नौसेना में कब शामिल किया गया? -- 3 फरवरी, 2024 |
3 फरवरी, 2024 को किस राज्य के राज्यपाल प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को अपना त्यागपत्र सौंपा? -- पंजाब |
नई दिल्ली में 4 दिवसीय राष्ट्रीय आरोग्य मेला का आयोजन कब किया गया? -- 1-4 फरवरी, 2024 |
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड के खूंटी में पूर्वी क्षेत्र कृषि मेले का शुभारंभ कब किया? -- 3 फरवरी, 2024 |
4 फरवरी, 2024 को किस राज्य की मंत्रिमंडल ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विधेयक को मंजूरी दे दी? -- उत्तराखंड |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 4 फरवरी, 2024 को 11,000 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कहां किया? -- गुवाहाटी |
भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की अध्यक्षता में एक राष्ट्र एक चुनाव पर उच्च स्तरीय समिति (HLC) ने नई दिल्ली में 5वीं बैठक कब आयोजित की गई? -- 2 फरवरी, 2024 |
भारत के 22वें विधि आयोग ने किस शीर्षक से अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपी है? -- "सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान की रोकथाम पर कानून की समीक्षा" |
इंदौर के रामसर स्थल सिरपुर झील में विश्व आर्द्रभूमि दिवस कब मनाया गया? -- 2 फरवरी, 2024 |
फ्रांस में भारतीय दूतावास ने 2 फरवरी, 2024 को कहां पर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को औपचारिक रूप से लॉन्च किया? -- पेरिस के एफिल टावर |
2 फरवरी, 2024 को झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ग्रहण किया? -- चंपई सोरेन |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 फरवरी, 2024 को किसे देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किए जाने की घोषणा की? -- लालकृष्ण आडवाणी |
केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग तथा आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 1 फरवरी, 2024 को सागरसेतु (एनएलपी-मरीन) प्लेटफॉर्म के भीतर कौन-से 2 डिजिटल मॉड्यूल लॉन्च किये? -- ‘मैरीटाइम सिंगल विंडो’ (MSW) और ‘मर्केंटाइल मैरीटाइम डिपार्टमेंट’ (MMD) |
केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ‘शिक्षा मंत्रालय-अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद’ इन्वेस्टर नेटवर्क कब प्रारंभ किया? -- 1 फरवरी, 2024 |
भारतीय नौसेना ने वर्ष 2024 को किस वर्ष के रूप में घोषित किया है? -- नौसेना असैन्य वर्ष |
भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने नई दिल्ली में अपना 48वां स्थापना दिवस कब मनाया? -- 1 फरवरी, 2024 |
भारत सरकार के हाल ही में मुख्य हाइड्रोग्राफर के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है? -- वाइस एडमिरल लोचन सिंह पठानिया |
केंद्रीय कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कोयला खान भविष्य निधि संगठन का कौन-सा वेब पोर्टल प्रारंभ किया? -- ‘सी-केयर्स’(C- CARES) |
केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 1 फरवरी, 2024 को 4 दिवसीय राष्ट्रीय आरोग्य मेले का शुभारंभ कहां किया? -- नई दिल्ली |
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने परिधान/वस्त्रों और मेड अप्स के निर्यात के लिए राज्य और केन्द्रीय करों व लेवी (ROSCTL) की छूट योजना को कब तक जारी रखने की अनुमति दी? -- 31 मार्च, 2026 |
1 फरवरी, 2024 को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अवसंरचना विकास कोष (IDF) के तहत लागू किए जाने वाले पशुपालन अवसंरचना विकास कोष (AHIDF) को कितने रुपये के परिव्यय के साथ 2025-26 तक अगले 3 वर्षों के लिए जारी रखने की मंजूरी दी? -- 29,610.25 करोड़ रुपये |
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उर्वरक (यूरिया) इकाइयों को घरेलू गैस की आपूर्ति पर विपणन मार्जिन के निर्धारण को मंजूरी कब दी? -- 1 फरवरी, 2024 |
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 1 फरवरी, 2024 को किस देश के साथ द्विपक्षीय निवेश संधि पर हस्ताक्षर एवं पुष्टि को अपनी अनुमति दी? -- संयुक्त अरब अमीरात |
उपराष्ट्रपति एवं राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने 1 फरवरी, 2024 को उच्च सदन में कितने सदस्यों वाले उपाध्यक्षों के पैनल का पुनर्गठन किया? -- 8 |
अंतरिम बजट 2024 में किस मंत्रालय को सबसे अधिक बजट आवंटित किया गया? -- रक्षा मंत्रालय (6.1 लाख करोड़ रुपये) |
19-31 जनवरी, 2024 को तमिलनाडु में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में किस राज्य ने सर्वाधिक पदक जीते? -- महाराष्ट्र |
किस आयोग ने 29 जनवरी, 2024 को भारतीय प्रबंधन संस्थान विशाखापत्तनम में युवा वैज्ञानिक प्रवेश प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया? -- क्षमता निर्माण आयोग (CBC) |
31 जनवरी, 2024 को सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर देश के किस देश के 17वें राजा बने? -- मलेशिया |
हाल ही में एनटीपीसी लिमिटेड ने एनटीपीसी बोंगाईगांव में प्रस्तावित बांस आधारित बायो-रिफाइनरी और अन्य हरित परियोजनाओं में किसके साथ एक गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए? -- नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (NRL) |
शिक्षा मंत्रालय ने किस पत्रकारिता और जनसंचार के अग्रणी संस्थान को विशिष्ट श्रेणी के अंतर्गत डीम्ड विश्वविद्यालय घोषित किया है? -- भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) |
हाल ही में भारत के कितनी आर्द्रभूमियों को रामसर स्थल (अंतरराष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमि) के रूप में शामिल किया गया है? -- 5 |
किस संस्था ने नेशनल मिशन फॉर मेंटरिंग की सर्वोत्तम प्रथाओं और आवधिक समीक्षा को साझा करने के लिए 30-31 जनवरी, 2024 को 2 दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया? -- राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) |
31 जनवरी, 2024 को भारत ने किस देश के साथ रक्षा सामग्री तथा उपकरणों की खरीद से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किये? -- ओमान |
31 जनवरी, 2024 को राष्ट्रीय दूरसंचार नीति अनुसंधान, नवाचार और प्रशिक्षण संस्थान द्वारा "5जी यूज़ केस लैब्स: जागरूकता और कमीशनिंग से पूर्व तैयारी" पर कार्यशाला कहां आयोजित की गई? -- आईआईटी रुड़की |
दिसंबर 2023 में 8 प्रमुख उद्योगों (ICI) के सूचकांक में दिसंबर 2022 के सूचकांक की तुलना में कितनी बढ़ोतरी दर्ज की गई? -- 3.8% (अनंतिम) |
31 जनवरी, 2024 को केंद्र सरकार ने 16वें वित्त आयोग के लिए कितने सदस्यों की नियुक्ति की? -- 4 |
31 जनवरी, 2024 को हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद किसे झारखंड का मुख्यमंत्री घोषित किया गया है? -- चंपई सोरेन |
सामयिक खबरें
सामयिक खबरें
सामयिक खबरें
राष्ट्रीय
- राजनीति और प्रशासन
- अवसंरचना
- आंतरिक सुरक्षा
- आदिवासियों से संबंधित मुद्दे
- कमजोर वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएँ
- कार्यकारी और न्यायपालिका
- कार्यक्रम और योजनाएँ
- कृषि
- गरीबी और भूख
- जैवविविधता संरक्षण
- पर्यावरण
- पर्यावरण प्रदूषण, गिरावट और जलवायु परिवर्तन
- पारदर्शिता और जवाबदेही
- बैंकिंग व वित्त
- भारत को प्रभावित करने वाले द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक समूह
- भारतीय अर्थव्यवस्था
- रक्षा और सुरक्षा
- राजव्यवस्था और शासन
- राजव्यवस्था और शासन
- रैंकिंग, रिपोर्ट, सर्वेक्षण और सूचकांक
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी
- शिक्षा
- सरकार की नीतियां और हस्तक्षेप
- सांविधिक, विनियामक और अर्ध-न्यायिक निकाय
- स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दे