'टेली- मानसिक स्वास्थ्य सहायता नेटवर्किंग’ पहल

  • 13 Oct 2022

10 अक्टूबर, 2022 को कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने वर्चुअल माध्यम से विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सभी राज्यों में ‘टेली- मानसिक स्वास्थ्य सहायता और नेटवर्किंग (टेली-मानस)’ पहल की शुरूआत की|

उद्देश्य-पूरे देश में, विशेषकर सुदूर व सुविधाओं से वंचित क्षेत्रों के लोगों को चौबीसों घंटे नि:शुल्क टेली-मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।

महत्वपूर्ण तथ्य –

  • इस कार्यक्रम में 23 उत्कृष्टतम टेली-मानसिक स्वास्थ्य केंद्रों का एक नेटवर्क शामिल है|
  • राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और स्नायु विज्ञान संस्थान (निमहांस)इसका नोडल केंद्र है और अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, बेंगलुरू (आईआईआईटीबी) तकनीकी सहायता प्रदान करता है।
  • इस पहल के तहत सभी को मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच प्रदान करने के लिए सरकार की सोच के अनुरूप प्रत्येक राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में कम से कम एक टेली-मानस प्रकोष्ठ स्थापित किया जाएगा|
  • इसके अंतर्गत टेली-मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं टोल फ्री नंबर- 14416 पर चौबीसों घंटे उपलब्ध है|