म्युकोरमाइकोसिस

  • 30 Dec 2020

  • हाल में दिल्ली के गंगाराम अस्पताल ने कोविड -19 रोगियों में दुर्लभ कवक संक्रमण के मामले दर्ज किए।
  • इस गंभीर लेकिन दुर्लभ कवक संक्रमण को म्युकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) अथवा ज्यगोमाइकोसिस (zygomycosis) भी कहा जाता है।
  • यह, वातावरण में मौजूद म्युकोरमाइकेट्स (mucormycetes) नामक फफूंद की वजह से होने वाले संक्रमण से होता है।
  • म्युकोरमाइकोसिस, मुख्यतः उन लोगों को प्रभावित करता है, जिन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होती हैं या जो ऐसी दवाएं लेते हैं, जिनसे शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता कम होती है।
  • म्युकोरमाइकोसिस से पीड़ित होने पर चेहरा सुन्न हो जाता है। एक तरफ नाक बंद हो सकती है या आंखों में सूजन हो सकती है और दर्द भी होता है।