भारत-ओमान संयुक्त आयोग की बैठक

  • 21 Oct 2020

( 19 October, 2020, , www.pib.gov.in )


वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और ओमान के वाणिज्य, उद्योग और निवेश संवर्धन मंत्री कैस बिन मोहम्मद अल यूसेफ की अध्यक्षता में भारत-ओमान संयुक्त आयोग की बैठक (JCM) का 9वां सत्र 19 अक्टूबर, 2020 को आभासी मंच के माध्यम से आयोजित किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्य: दोनों पक्ष कृषि और खाद्य सुरक्षा, मानक और मापन विज्ञान, पर्यटन, सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और औषधि, एमएसएमई, अंतरिक्ष, नागरिक उड्डयन, नवीकरणीय ऊर्जा, खनन, संस्कृति और उच्च शिक्षा सहित ऊर्जा के क्षेत्रों में सहयोग करने के लिए सहमत हुए।

  • दोनों पक्ष 'भारत-ओमान दोहरे कराधान समझौते' और 'भारत-ओमान द्विपक्षीय निवेश संधि' के संशोधन के प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर और अनुसमर्थन के लिए अपनी आंतरिक प्रक्रियाओं में तेजी लाने पर भी सहमत हुए।
  • भारत ओमान के शीर्ष व्यापारिक भागीदारों में से एक है। भारत और ओमान के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2019-20 में पिछले वर्ष की तुलना में 8.5% की वृद्धि के साथ 5.93 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया।
  • 2019-20 में ओमान के लिए भारत का निर्यात 2.26 बिलियन डॉलर तथा ओमान से भारत का आयात 3.67 बिलियन डॉलर था।