भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय व्यापार समझौते में महत्वपूर्ण प्रगति

  • 22 Apr 2025

21 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस ने नई दिल्ली में मुलाकात की और भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) की बातचीत में “महत्वपूर्ण प्रगति” का स्वागत किया। दोनों नेताओं ने ऊर्जा, रक्षा, रणनीतिक तकनीकों सहित कई क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए साझा प्रयासों पर चर्चा की।

प्रमुख तथ्य:

  • टर्म्स ऑफ़ रिफरेन्स की घोषणा: दोनों नेताओं ने BTA वार्ता के लिए टर्म्स ऑफ़ रिफरेन्स (Terms of Reference - ToR) को औपचारिक रूप से अंतिम रूप देने की घोषणा की, जो आगामी वार्ताओं के लिए रोडमैप तैयार करता है।
  • वार्ता की पृष्ठभूमि: यह प्रगति फरवरी 2025 में व्हाइट हाउस में मोदी और ट्रंप की बैठक के बाद शुरू हुई वार्ताओं का परिणाम है, जिसमें व्यापार बाधाओं को कम करने और आपसी व्यापार को बढ़ावा देने पर सहमति बनी थी।
  • टैरिफ और बाजार पहुंच: वार्ताओं में कई क्षेत्रों में टैरिफ कम करने और बाजार पहुंच बढ़ाने पर चर्चा हो रही है, लेकिन कृषि क्षेत्र में बाजार पहुंच और डिजिटल समानता कर (Digital Equalisation Levy) जैसे विवादित मुद्दों पर अभी कोई निर्णायक समाधान नहीं हुआ है।
  • अमेरिका-भारत व्यापार आंकड़े: अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है, और दोनों देशों के बीच 2024 में द्विपक्षीय व्यापार लगभग 129 बिलियन डॉलर था, जिसमें भारत का 45.7 बिलियन डॉलर का व्यापार अधिशेष था।