19वीं भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त मंत्रिस्तरीय आयोग की बैठक

  • 30 Sep 2024

25 सितंबर, 2024 को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ऑस्ट्रेलिया के व्यापार एवं पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल के साथ 19वीं संयुक्त मंत्रिस्तरीय आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता की।

  • बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय आर्थिक भागीदारी को और आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।
  • केंद्रीय मंत्री ने सिडनी में 'निवेश, व्यापार, प्रौद्योगिकी एवं पर्यटन (ITTT) कार्यालय' खोलने की घोषणा की, जिसमें इन्वेस्ट इंडिया, राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम (NICDC), निर्यात ऋण गारंटी निगम और विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) के प्रतिनिधि शामिल होंगे, जिनमें सीआईआई और फिक्की जैसे उद्योग निकाय भी शामिल होंगे।
  • इस कार्यालय का प्राथमिक कार्य दोनों पक्षों के निवेशकों और व्यवसायों के बीच व्यापार से संबंधित मुद्दों को सुविधाजनक बनाना होगा।
  • 19वीं संयुक्त मंत्रिस्तरीय आयोग की बैठक में दोनों देशों ने 2030 तक 100 बिलियन डॉलर का व्यापार हासिल करने का लक्ष्य रखा।
  • ऑस्ट्रेलियाई व्यापार एवं पर्यटन मंत्री ने भारत के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई व्यवसायों, संगठनों और विश्वविद्यालयों के लिए 1 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के नए अनुदान की घोषणा की।