डिजिटल भू-स्थानिक मंच, कृषि-निर्णय सहायता प्रणाली का अनावरण

  • 17 Aug 2024

16 अगस्त ,2024 को केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कृषि परिवर्तन के लिए अंतरिक्ष संचालित समाधान पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान ‘कृषि-निर्णय सहायता प्रणाली’ (K-DSS) पोर्टल का अनावरण किया।

  • कृषि-डीएसएस अपनी तरह का पहला भू-स्थानिक प्लेटफ़ॉर्म है,जिसे विशेष रूप से भारतीय कृषि के लिए डिज़ाइन किया गया है ।
  • यह प्लेटफ़ॉर्म उपग्रह चित्रों, मौसम की जानकारी, जलाशय भंडारण, भूजल स्तर और मृदा स्वास्थ्य जानकारी सहित व्यापक डेटा तक सहज पहुँच उपलब्ध कराता है ।
  • कृषि-डीएसएस की ग्राउंड ट्रुथ डेटा लाइब्रेरी शोधकर्ताओं और उद्योग को विभिन्न फसलों के लिए ग्राउंड ट्रुथ डेटा और स्पेक्ट्रल लाइब्रेरी जैसे आवश्यक संसाधन प्रदान करके नवाचार को बढ़ावा देगी।