Current Affairs Questions

​दलाई लामा

दलाई लामा के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. दलाई लामा तिब्बती बौद्ध धर्म की गेलुग्पा परंपरा से संबंधित हैं, जो तिब्बत में सबसे बड़ी और सबसे प्रभावशाली परंपरा है।
  2. तिब्बती बौद्ध धर्म के इतिहास में केवल 18 दलाई लामा हुए हैं और पहले तथा दूसरे दलाई लामाओं को मरणोपरांत यह उपाधि दी गई थी।
  3. 18वें और वर्तमान दलाई लामा ‘तेनजिन ग्यात्सो’ हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
1 और 2
C
केवल 2, 3
D
1,2 और 3

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान

पिछले दिनों नरेंद्र मोदी ने किस भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान यानी IIT में ब्लॉकचेन-आधारित डिजिटल डिग्री लॉन्च की है?

A
IIT बनारस
B
IIT रूड़की
C
IIT दिल्ली
D
IIT कानपुर

श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन

हाल ही में जारी श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन में निम्न में से कौन सा राज्य पहला स्थान हासिल किया है?

A
तमिलनाडु
B
गुजरात
C
तेलांगना
D
केरल

पर्सन ऑफ द ईयर

हाल ही में PETA India ने किसे पर्सन ऑफ द ईयर चुना है?

A
जॉन अब्राहम
B
आलिया भट्ट
C
बिपाशा बसु
D
मेनका गांधी

अंडर-19 एशिया कप खिताब

हाल ही में भारतीय अंडर-19 टीम ने किस देश को 9 विकेट से हराकर दुबई में अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीता?

A
अफगानिस्तान
B
बांग्लादेश
C
पाकिस्तान
D
श्रीलंका

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया

हाल ही में ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (Drugs Controller General of India- DCGI) ने किस कोविड-19 वैक्सीन को भारत में लॉन्च करने की मंजूरी दी है।

A
सिनोफार्म
B
फाइजर
C
Corbevax
D
मोडरना

​वस्तु एवं सेवा कर

वस्तु एवं सेवा कर के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. जीएसटी को 105 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2016 के माध्यम से पेश किया गया था।
  2. यह अनिवार्य रूप से एक उपभोग कर है और अंतिम उपभोग बिंदु पर लगाया जाता है।
  3. जीएसटी ने उत्पाद शुल्क, मूल्य वर्द्धित कर (वैट), सेवा कर, लक्जरी टैक्स आदि जैसे अप्रत्यक्ष करों को समाहित कर दिया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 3
B
1 और 2
C
केवल 2, 3
D
1,2 और 3

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक

औद्योगिक उत्पादन का सूचकांक के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. IIP एक संकेतक है जो एक निश्चित अवधि के दौरान औद्योगिक उत्पादों के उत्पादन की मात्रा में परिवर्तन को मापता है।
  2. यह केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO), सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा मासिक रूप से संकलित और प्रकाशित किया जाता है।
  3. IIP के लिये आधार वर्ष 2015-16 है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
1 और 2
C
केवल 2, 3
D
1,2 और 3

​लिथियम आयन बैटरी

लिथियम आयन बैटरी के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह एक गैर-रिचार्जेबल लिथियम बैटरी में उपयोग किये जाने वाले धातु लिथियम की तुलना में एक इलेक्ट्रोड सामग्री के रूप में इंटरकलेटेड (इंटरकलेशन स्तरित संरचनाओं के साथ सामग्री में एक अणु का प्रतिवर्ती समावेश या सम्मिलन है) लिथियम यौगिक का उपयोग करता है।
  2. बैटरी में इलेक्ट्रोलाइट होता है जो आयनिक गति की अनुमति देता है और लिथियम-आयन बैटरी सेल के घटक दो इलेक्ट्रोड होते हैं।
  3. डिस्चार्ज के दौरान लिथियम आयन नकारात्मक इलेक्ट्रोड से सकारात्मक इलेक्ट्रोड में चले जाते हैं और चार्ज करते समय वापस आ जाते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
1 और 2
C
केवल 2, 3
D
1,2 और 3

​मुक्त व्यापार समझौता

मुक्त व्यापार समझौता (FTA) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह दो या दो से अधिक देशों के बीच आयात और निर्यात में बाधाओं को कम करने हेतु किया गया एक समझौता है।
  2. मुक्त व्यापार समझौते के अंतर्गत बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) तथा प्रतिस्पर्द्धा संबंधी नीतियों को कवर नहीं किया जाता है।
  3. मुक्त व्यापार की अवधारणा व्यापार संरक्षणवाद या आर्थिक अलगाववाद (Economic Isolationism) के विपरीत है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
1 और 3
C
केवल 2, 3
D
1, 2 और 3
Showing 1,171-1,180 of 4,679 items.