Current Affairs Questions

हस्तांतरण के बाद राजस्व घाटा अनुदान

वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने हस्तांतरण के बाद राजस्व घाटे (Post Devolution Revenue Deficit- PDRD) की भरपाई करने के लिये अगस्त 2021 में राज्यों को 9,871 करोड़ रुपये की पांचवीं किस्त जारी की। राज्यों को संविधान के किस अनुच्छेद के तहत PDRD अनुदान प्रदान किया जाता है?

A
अनुच्छेद- 270
B
अनुच्छेद- 275
C
अनुच्छेद- 280
D
अनुच्छेद- 282

बुजुर्गों के लिए जीवन का गुणवत्ता सूचकांक

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय ने अगस्त 2021 में'बुजुर्गों के लिए जीवन का गुणवत्ता सूचकांक' (Quality of Life for Elderly Index) जारी किया। 'बुजुर्ग आबादी वाले राज्यों' में कौन सा राज्य पहले स्थान पर है?

A
हिमाचल प्रदेश
B
ओडिशा
C
मध्य प्रदेश
D
राजस्थान

वैश्विक युवा विकास सूचकांक 2020

राष्ट्रमंडल सचिवालय (The Commonwealth Secretariat) द्वारा 10 अगस्त, 2021 को वैश्विक युवा विकास सूचकांक 2020’ (Global Youth Development Index 2020) जारी किया गया। इस सूचकांक में भारत कौन से स्थान पर है?

A
120वें
B
121वें
C
122वें
D
123वें

कार्बन डाइ-ऑक्साइड के सबसे बड़े उत्सर्जक

कार्बन डाइ-ऑक्साइड के सबसे बड़े उत्सर्जक चीन ने किस वर्ष तक कार्बन-न्यूट्रल या कार्बन तटस्थ बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है?

A
2040
B
2045
C
2050
D
2060

भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी

कौन भारतीय हॉकी खिलाड़ी ओलंपिक हैट्रिक बनाने वाली पहली भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी बन गईं हैं।

A
वंदना कटारिया
B
रानी रामपाल
C
सुनीता लाकड़ा
D
रीना खोखर

नंदू नाटेकर

हाल में नंदू नाटेकर का निधन हो गया। वे किस खेल के प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ी थे?

A
क्रिकेट
B
बैडमिंटन
C
टेनिस
D
हॉकी

राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद

1)भारत में विज्ञान केंद्रों और विज्ञान संग्रहालयों का शीर्ष निकाय राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद’ (National Council of Science Museums: NCSM) भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त वैज्ञानिक संगठन के रूप में कार्य करता है। NCSM का गठन किस वर्ष किया गया था?

A
1978
B
1979
C
1980
D
1981

कोचीन शिपयार्ड

बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय के तहत एक मिनीरत्न कंपनी कोचीन शिपयार्ड को किस वर्ष भारत सरकार की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी के रूप में स्थापित गया था?

A
1969
B
1970
C
1971
D
1972

उज्ज्वला 2.0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के किस स्थान से एलपीजी कनेक्शन सौंपकर उज्ज्वला योजना (प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना) के दूसरे चरण उज्ज्वला 2.0का शुभारंभ किया?

A
वाराणसी
B
आगरा
C
महोबा
D
गाजियाबाद

मारबर्ग रोग

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार अगस्त 2021 में किस देश ने मारबर्ग रोग (Marburg disease) के पहले मामले की मामले की पुष्टि की है?

A
गिनी
B
जाम्बिया
C
नाइजर
D
जिम्बाब्वे
Showing 1,871-1,880 of 4,679 items.