Current Affairs Questions

कार्बन डाइऑक्साइड

भारतीय वैज्ञानिकों ने कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) को किस गैस में परिवर्तित करने के लिये एक प्रकाश-रासायनिक विधि/प्रकाश उत्प्रेरक (Photocatalyst) विकसित किया है?

A
मीथेन
B
प्रोपेन
C
ब्यूटेन
D
कार्बन मोनोऑक्साइड उत्तर-A

शक्तिकांत दास

केंद्र सरकार ने RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल कब तक बढ़ा दिया है?

A
दिसंबर 2022
B
सितंबर 2023
C
दिसंबर 2024
D
दिसंबर 2025

परिवर्तन के प्रभावों की रिपोर्ट

दुनिया का ऐसा पहला देश कौन सा है जिसने अपने व्यवसाय पर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों की रिपोर्ट करने के लिये बैंकों, बीमा कंपनियों और निवेश प्रबंधकों हेतु कानून पारित किये हैं?

A
ऑस्ट्रेलिया
B
न्यूजीलैंड
C
जापान
D
फिनलैंड

मानवयुक्त महासागर मिशन ‘समुद्रयान’

हाल ही में भारत का पहला मानवयुक्त महासागर मिशन ‘समुद्रयान’ लॉन्च किया गया है। इस मिशन के संदर्भ में कौन सा/ से कथन सही है/हैं-

  1. समुद्रयान मिशन को विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है।
  2. इस मिशन का उद्देश्य गहरे समुद्र में अन्वेषण और दुर्लभ खनिजों के खनन के लिये पनडुब्बी के माध्यम से व्यक्तियों को भेजना है।
A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
केवल 2
D
इनमें से कोई नहीं

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के बारे में निम्न में से कौन सा/से कथन सही नहीं है/हैं?

  1. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की स्थापना 1956 में अपराध और अपराधियों की सूचना के संग्रह के रूप मेंकोठारी समिति की राष्ट्रीय पुलिस कमीशन (1977-1981) तथा गृह मंत्रालय की टॉस्क फोर्स को दी गई सिफारिशों के आधार पर की गई थी।
  2. NCRB देश भर में अपराध के वार्षिक व्यापक आँकड़े ('भारत में अपराध' रिपोर्ट) एकत्रित करता है।
A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
केवल 2
D
इनमें से कोई नहीं

न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन

न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन(Pneumococcal conjugate vaccine) के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

  1. न्यूमोकोकल वैक्सीन एक विशिष्ट प्रकार के फेफड़ों के संक्रमण जैसे- निमोनिया को रोकने की एक विधि है। यह न्यूमोकोकल रोग से सुरक्षा प्रदान करती है जो बच्चों और वयस्कों दोनों को न्यूमोकोकल रोग से बचा सकती है।
  2. यह वैक्सीन न्यूमोकोकी कुल (Pneumococci Family) के कई जीवाणुओं के मिश्रण से तैयार की गई है, जिन्हें निमोनिया का कारण माना जाता है, इसलिये वैक्सीन के नाम में 'कॉन्जुगेट' शामिल है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
केवल 2
D
इनमें से कोई नहीं

​मुल्लापेरियार बांध

मुल्लापेरियार बांध के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

  1. मुल्लापेरियार बांध का निर्माण 1895 में केरल के इडुक्की जिले में पेरियार नदी पर किया गया था।
  2. इस बाँध का उद्देश्य पश्चिम की ओर बहने वाली पेरियार नदी के पानी को तमिलनाडु में वृष्टि छाया क्षेत्रों में पूर्व की ओर मोड़ना है।
  3. ब्रिटिश शासन के दौरान 99 साल के लिये किये गए एक समझौते के अनुसार, इसके परिचालन का अधिकार तमिलनाडु को सौंपा गया था।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 1
C
केवल 2
D
उपयुक्त सभी

Armed Forces (Special Powers) Act (AFSPA)

Which of the following commissions recommended to repeal Armed Forces (Special Powers) Act (AFSPA) law as it was "a symbol of oppression"?

A
Justice Jeevan Reddy Commission
B
Santosh Hegde Commission on Manipur Encounter Deaths
C
Second Administrative Reforms Commission
D
None of the Above

प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार

केन्द्र सरकार ने डॉ. बिबेक देबरॉय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद का पुनर्गठन किया है।प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह परिषद एक संवैधानिक, गैर-सांविधिक, स्वतंत्र निकाय है।
  2. यह प्रधानमंत्री को मुद्रास्फीति, सूक्ष्म वित्त/माइक्रो फाइनेंस और औद्योगिक उत्पादन जैसे आर्थिक मुद्दों पर सलाह देती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
केवल 2
D
इनमें से कोई नहीं

United Arab Emirates (UAE)

Consider the following statements:

  1. Recently, India and the United Arab Emirates (UAE) formally launched negotiations for a Comprehensive Economic Partnership Agreement (CEPA).
  2. Currently the UAE is India’s second-largest trading partner.
  3. The UAE is the eighth-largest investor in India, having invested USD 11 billion between April 2000 and March 2021.

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above
Showing 1,671-1,680 of 4,679 items.