Current Affairs Questions

एजाज पटेल विश्व के तीसरे खिलाड़ी बने

न्यूजीलैंड के कौन सा बॉलर एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले विश्व के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं?

A
रचीन रविंद्र
B
एजाज पटेल
C
टीम साउथी
D
शेन बॉन्ड

​अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की नयी डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर किसे बनाया गया है?

A
अमर्त्य सेन
B
रघुराम राजन
C
गीता गोपीनाथ
D
उर्जित पटेल

​श्रेष्ठ योजना

श्रेष्ठ (SRESHTA) योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

A
ओबीसी वर्ग के छात्रों को गुणवत्ता युक्त आवासीय शिक्षा उपलब्ध करवाना
B
अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों को प्रतिष्ठित निजी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण आवसीय शिक्षा उपलब्ध करवाना
C
अल्पसंख्यक वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा उपलब्ध करवाना
D
तीनों कथन सही हैं

बायोमेट्रिक्स-आधारित डिजिटल प्रोसेसिंग सिस्टम

हवाई अड्डों में भारत के पहले बायोमेट्रिक्स-आधारित डिजिटल प्रोसेसिंग सिस्टम का नाम क्या है?

A
ईवीयात्रा
B
बीपी यात्रा
C
डीजीयात्रा
D
इनमें से कोई नहीं

​वेतन दर सूचकांक

वेतन दर सूचकांक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. वेतन दर सूचकांक पर नई श्रृंखला मौजूदा वार्षिक श्रृंखला के स्थान पर अर्द्धवार्षिक आधार पर (हर वर्ष जनवरी और जुलाई में) संकलित की गई है।
  2. नई श्रृंखला में शामिल किये गए 47 उद्योगों में कपड़ा वस्त्र, जूते और पेट्रोलियम सहित विनिर्माण क्षेत्र के 20 नए उद्योगों को जोड़ा गया है।
  3. नए WRI बास्केट में (2016=100) पुरानी WRI श्रृंखला (1963-65=100) की तुलना में व्यवसायों और उद्योगों के मामले में दायरे और कवरेज को बढ़ाया गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 3
B
केवल 2 और 3
C
केवल 2
D
उपर्युक्त सभी

​पीएम-मित्र योजना

पीएम-मित्र योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. ‘पीएम मित्र’ पार्क को सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) मोड में एक विशेष प्रयोजन वाहन (SPV) के ज़रिये विकसित किया जाएगा, जिसका स्वामित्व केंद्र और राज्य सरकार के पास होगा।
  2. प्रत्येक ‘मित्र’ पार्क में एक इन्क्यूबेशन सेंटर, कॉमन प्रोसेसिंग हाउस और एक कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट तथा अन्य टेक्सटाइल संबंधी सुविधाएँ जैसे- डिज़ाइन सेंटर एवं टेस्टिंग सेंटर होंगे।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
दोनों सही हैं
C
केवल 2
D
दोनों गलत हैं

​नए राज्यों के गठन करने से संबंधित संवैधानिक प्रावधान

नए राज्यों के गठन करने से संबंधित संवैधानिक प्रावधानों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. अनुच्छेद 2 के तहत संसद कानून बनाकर नए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की स्थापना ऐसे नियमों और शर्तों पर कर सकती है, जो वह ठीक समझे।
  2. अनुच्छेद 3 के तहत संसद को नए राज्यों के गठन और मौजूदा राज्यों के परिवर्तन से संबंधित कानून बनाने का अधिकार दिया गया है।
  3. संसद कानून पारित करके एक नया केंद्रशासित प्रदेश नहीं बना सकती है, यह कार्य केवल संवैधानिक संशोधन के माध्यम से ही किया जा सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 3
B
केवल 2 और 3
C
केवल 2
D
उपर्युक्त सभी

सिप्रियन फोयस पुरस्कार

सिप्रियन फोयस पुरस्कार किस व्यक्ति को प्रदान किया गया है?

A
राहुल श्रीवास्तव
B
निखिल श्रीवास्तव
C
अरविंद सक्सैना
D
राहुल चोपड़ा

​पाइका विद्रोह

पाइका विद्रोह के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. पाइक विद्रोह 1847 ई. में उड़ीसा में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के शोषणकारी नीतियों के विरुद्ध उड़ीसा में पाइक जाति के लोगों द्वारा किया गया एक सशस्त्र, व्यापक आधार वाला और संगठित विद्रोह था।
  2. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा अपनी सेना के बल पर प्रभुत्व में विस्तार करने के दौरान, ‘पाइका विद्रोह’ भारत में हुए किसान विद्रोहों में से एक है।
  3. इस विद्रोह का नेतृत्व खोरदा के राजा मुकुंद देव द्वितीय के महासेनापति ‘बख्शी जगबंधु विद्याधर महापात्र भरमारबार राय’ ने किया था।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 3
B
केवल 2 और 3
C
केवल 2
D
उपर्युक्त सभी

​विश्व विकलांगता दिवस

विश्व विकलांगता दिवस कब मनाया जाता है?

A
15 जनवरी
B
22 मार्च
C
31 अगस्त
D
03 दिसंबर
Showing 1,471-1,480 of 4,679 items.