Current Affairs Questions

एच-सीएनजी

हाल ही में समाचारों में रही H-CNG के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. यह क्रमशः 80% और 20% के मिलान के साथ हाइड्रोजन और सीएनजी का मिश्रण है।
II. इसमें SO2, CO, CO2, NO2 जैसे प्रदूषकों को भारी मात्रा में कम करने की क्षमता है।

नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही कथन का चयन करें:

A
केवल I
B
केवल II
C
I और II दोनों
D
उपरोक्त में से कोई नहीं

न्यायमूर्ति बी.एन. श्रीकृष्ण समिति

न्यायमूर्ति बी.एन. श्रीकृष्ण समिति की सिफारिशों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. यह 'भूलने के अधिकार' (राइट टू फॉरगॉटन) से सम्बंधित है।
II. यह सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र से एक अध्यक्ष और 9 सदस्यों के साथ एक डाटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी की सिफारिश करती है।
III. यह डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी के सदस्यों का चयन प्रधानमंत्री, भारत के मुख्य न्यायाधीश और विज्ञान-प्रौद्योगिकी और आईटी मंत्री की एक समिति द्वारा किये जाने की सिफारिश करता है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I और II
B
केवल I
C
केवल I और III
D
उपरोक्त सभी

मिशन सत्यनिष्ठा

हाल ही में सामाचारों में रहे 'मिशन सत्यनिष्ठा' (Mission Satyanishtha) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

A
नैतिकता और अखंडता के लिए सभी रेलवे कर्मचारियों को संवेदनशील बनाना।
B
स्कूल के बच्चों को संवेदनशील बनाने के लिए एनजीओ की एक पहल।
C
नागरिकों को संवेदनशील बनाने के लिए सीवीसी की पहल।
D
लोगों को अखंडता का संदेश भेजने के लिए सेना की पहल।

ब्रू/रियांग

मिजोरम के ब्रू/रियांग हाल ही के समाचारों में हैं, मिजोरम के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. बाहरी लोगों को मिजोरम जाने के लिए 'इनर लाइन परमिट' की आवश्यकता होती है।
II. "चेरो" मिजोरम में की जाने वाली एक प्रसिद्ध नृत्य शैली है।

नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही कथन चुनें:

A
केवल I
B
केवल II
C
I और II दोनों
D
न तो I और न ही II

Banking Ombudsman

With reference to the Institution of Banking Ombudsman in India, which one of the following statements is incorrect?

A
The service provided by the Ombudsman is free of cost.
B
The Banking Ombudsman is appointed by the Indian Bank Association.
C
The order passed by the Ombudsman is not final and binding on the party
D
Non-resident Indian having account in India can file complaints with the Ombudsman.

परिवर्तन योजना

"परिवर्तन योजना" के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

A
यह बैंकों के ऋण देने के तरीकों को बदलने से संबंधित है।
B
यह स्वच्छ भारत अभियान से संबंधित है।
C
यह छात्रों की मानसिकता को बदलने और उनके व्यवहार में नैतिकता, अखंडता को बढ़ावा देने से संबंधित है।
D
यह तनावग्रस्त बिजली परियोजनाओं से संबंधित है।

Non-Banking Financial Companies (NBFC)

Consider the following statements about Non-Banking Financial Companies (NBFC):

  1. All NBFCs are regulated by the Reserve Bank of India.
  2. NBFCs cannot accept demand deposits.
  3. NBFCs cannot issue cheques.

Choose the correct answer from the code given below:

A
1 and 2 only
B
2 and 3 only
C
1, 2 and 3
D
3 only

Non-Banking Financial Companies (NBFC)

Which of the following are the benefits of NBFCs in India?

  1. They play crucial role in the infrastructure development of the country.
  2. They help diversify the credit portfolio of the economy.
  3. They make huge contribution to state exchequer.

Choose the correct answer from the code given below:

A
1 and 2 only
B
2 and 3 only
C
1, 2 and 3
D
3 only

गुरुत्वाकर्षण लेंसिंग

"गुरुत्वाकर्षण लेंसिंग" के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. ब्लैकहोल जैसी घनी वस्तुएं, पास से गुजरने वाले प्रकाश को झुका सकती हैं।
  2. यह ब्लैकहोल जैसी घनी वस्तुओं के पीछे प्रकाश करने में मदद कर सकता है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन चुनें:

A
केवल I
B
केवल II
C
I और II दोनों
D
न तो I और न ही II

Echidna

Consider the following statements about Echidnas:

  1. It inhabitates the polar regions of the world.
  2. It is listed as ‘Endangered’ as per the IUCN Red List.

Choose the correct answer from the code given below:

A
Only 1
B
Only 2
C
Both 1 and 2
D
Neither 1 nor 2
Showing 3,431-3,440 of 4,679 items.