आईएसएसएफ प्रेसिडेंट कप-2022

2 दिसंबर, 2022 को काहिरा, मिस्र में अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) प्रेसिडेंट्स कप 2022 आयोजित किया गया था।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • इस चैंपियनशिप में भारत के रुद्राक्ष पाटिल ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में दुनिया के नंबर 1 डेनिलो सोलाजो को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
  • रुद्राक्ष पाटिल को अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) द्वारा श्रेणी में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ एथलीट को दिए जाने वाले गोल्डन टारगेट पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
  • भारत ने आईएसएसएफप्रेसिडेंट कप 2022 में 2 पदक- एक स्वर्ण और एक रजत प्राप्त किया।
  • पिछले आईएसएसएफ प्रेसिडेंट कप-2021 संस्करण में भारत ने 2 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य सहित कुल 5 पदक जीते थे।

GK फ़ैक्ट

  • इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ)- इसकी स्थापना वर्ष 1907 में इंटरनेशनल शूटिंग यूनियन के रूप में हुई थी और बाद में 1998 में इसका नाम बदलकर आईएसएसएफ कर दिया गया। यह एक अंतरराष्ट्रीय निकाय है, जो अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग को नियंत्रित करता है।

खेल परिदृश्य