सोने के आयात के लिए आरबीआई दिशा-निर्देश

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 25 मई, 2022 को इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) या किसी अन्य एक्सचेंज के माध्यम से पात्र ज्वैलर्स को सोने के आयात में सक्षम करने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए।

महत्वपूर्ण तथ्य: अन्य एक्सचेंजों को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण और विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT), भारत सरकार द्वारा मंजूरी प्राप्त करनी होगी।

  • IIBX के माध्यम से सोने के आयात के लिए पात्र ज्वैलर्स द्वारा सभी भुगतान अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र अधिनियम और विनियमों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित विनिमय व्यवस्था के माध्यम से किए जाएंगे।

इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज: केंद्रीय बजट 2020 में, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) की स्थापना की घोषणा की थी।

  • IIBX की स्थापना गुजरात के गांधीनगर में गिफ्ट सिटी (GIFT City) में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC) में की गई है।
  • अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र, गिफ्ट सिटी में IIBX की स्थापना और संचालन हेतु 'इंडिया इंटरनेशनल बुलियन होल्डिंग आईएफएससी लिमिटेड' का गठन किया गया है।

आर्थिक परिदृश्य