वायु प्रदूषण पर विश्व बैंक की रिपोर्ट

हाल ही में विश्व बैंक ने ‘स्वच्छ वायु के लिये प्रयासः दक्षिण एशिया में वायु प्रदूषण और सार्वजनिक स्वास्थ्य’ नामक एक रिपोर्ट जारी की। विश्व बैंक की दिसम्बर 2022 में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सबसे खराब वायु प्रदूषण (Air Pollution) वाले 10 शहरों में से नौ दक्षिण एशिया (south Asia) में स्थित हैं।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • ‘स्ट्राइविंग फॉर क्लीन एयरः एयर पॉल्यूशन एंड पब्लिक हेल्थ इन साउथ एशिया’ टाइटल वाली रिपोर्ट 14 दिसंबर, 2022 को जारी की गई थी। विश्व बैंक ने कहा कि वायु प्रदूषण से हर साल इस क्षेत्र में अनुमानित 20 लाख अकाल मौतें होती हैं।
  • दक्षिण एशिया में लगभग 60 फीसदी आबादी उन इलाकों में रहती है, जहां PM 2.5 का कॉन्सेंट्रशन विश्व स्वास्थ्य संगठन के अंतरिम टारगेट लेवल μg/m 3 से ज्यादा है।
  • दक्षिण एशिया में छः बड़े एयरशेड मौजूद हैं, जहां एक की वायु गुणवत्ता दूसरे में वायु की गुणवत्ता को प्रभावित कर सकती है। वे हैं-
    • पश्चिम/मध्य भारत-गंगा का मैदानः जिसमें पंजाब (पाकिस्तान), पंजाब (भारत), हरियाणा, राजस्थान का हिस्सा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश शामिल हैं।
    • मध्य/पूर्वी भारतः बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बांग्लादेश।
    • मध्य भारतः ओडिशा/छत्तीसगढ़
    • मध्य भारतः पूर्वी गुजरात/पश्चिमी महाराष्ट्र
    • उत्तरी/मध्य सिंधु नदी का मैदानः पाकिस्तान, अफगानिस्तान का हिस्सा।
    • दक्षिणी सिंधु का मैदान और आगे पश्चिमः दक्षिण पाकिस्तान, पश्चिमी अफगानिस्तान, पूर्वी ईरान में फैला हुआ है।

GK फ़ैक्ट

  • भारत ने 2019 में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु अभियान (नेशनल क्लीन एयर कैंपेन/NCAP) नामक एक कार्यक्रम प्रारंभ किया, जिसका उद्देश्य भारत के 131 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में वायु प्रदूषण को कम करना है।
  • लक्ष्य आरंभ में 2017 के स्तर पर 2024 तक प्रदूषण में 20% से 30% की कटौती करना था, किंतु अब इसे 2025-26 तक 40% तक कम करने के लिए संशोधित किया गया है।
  • दक्षिण एशिया के अन्य हिस्सों में वर्ष 2030 तक सभी वायु प्रदूषण प्रबंधन उपायों को पूरी तरह से लागू किये जाने के बावजूद दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र 35 ग्राम/एम3 से नीचे प्रदूषक जोखिम को नियंत्रित नहीं कर पाएगा।