एग्रीटेक रिपोर्ट 2022
हाल ही में, FSG नामक एक वैश्विक परामर्श फर्म द्वारा फ्भारतीय कृषि-प्रौद्योगिकी के लिए आगे क्या हैय् नामक शीर्षक से ‘एग्रीटेक रिपोर्ट 2022’ (Agritech Report 2022) जारी किया गया है।
उद्देश्यः कृषि कार्यों की उपज, दक्षता, लाभप्रदता और स्थिरता में सुधार करना है।
- यह रिपोर्ट 2022 में एग्रीटेक मार्केट साइज मैन्युफैक्चरर्स डेटा, ऑपर्च्युनिटी, एनालिस्ट्स सर्टिफिकेशन, ट्रेड्स, इम्पोर्ट एक्सपोर्ट सिनेरियो, एप्लीकेशन, 2028 तक प्रभावशाली ग्रोथ बता रहा है।
- ‘एग्रीटेक मार्केट’ शोध रिपोर्ट समग्र जानकारी पर ध्यान केंद्रित करती है, जो मौजूदा बाजार की स्थिति पर निर्णय लेने में मदद कर सकती है। एग्रीटेक मार्केट एग्रीटेक से संबंधित तकनीकों, सिस्टम और सॉफ्रटवेयर के कारोबार में लगा हुआ है।
- इस रिपोर्ट के अनुसार डिजिटलीकरण के कारण किसानों के बीच प्रभावी संबंध में वृद्धि के साथ, आईओटी और क्लाउड जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग किसानों को उन्नत कृषि पारिस्थितिकी तंत्र को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
- इसके फोकस क्षेत्रः मार्केट लिंकेज, एग्री-फिनटेक, फार्म मैनेजमेंट सॉफ्रटवेयर, रिमोट सेंसिंग और एडवाइजरी और फार्म ऑटोमेशन आदि हैं।
- इस रिपोर्ट में संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको, जर्मनी, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम, रूस, इटली, चीन, जापान, कोरिया, भारत, दक्षिण पूर्व एशिया, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील और सऊदी अरब आदि के लिए शीर्ष देश डेटा और विश्लेषण है।