पुनर्निर्मित वितरण क्षेत्र योजना
30 जुलाई, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिजली वितरण कंपनियों (Power distribution companies) की परिचालन दक्षता और वित्तीय स्थिरता में सुधार के लिए ‘पुनर्निर्मित वितरण क्षेत्र योजना’ की शुरुआत की।
उद्देश्यः बिजली मंत्रालय की प्रमुख पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना का उद्देश्य डिस्कॉम और बिजली विभागों की परिचालन क्षमता एवं वित्तीय स्थिरता में सुधार करना है।
- बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए वितरण कंपनियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
- इस योजना का उद्देश्य कुल तकनीकी और वाणिज्यिक घाटे को 12.15% के अिखल भारतीय स्तर तक कम करना और आपूर्ति की औसत लागत एवं औसत राजस्व प्राप्त अंतर को 2024-25 तक शून्य करना है।
कल्याणकारी योजनाएं
- 1 AVSAR योजना
- 2 प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी
- 3 अद्यतन राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान
- 4 स्टेट यूनिवर्सिटी रिसर्च एक्सीलेंस योजना
- 5 बढ़े चलो आंदोलन
- 6 वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना के तीन वर्ष
- 7 स्वदेश दर्शन 2.0 योजना
- 8 ग्रामीण उद्यमी परियोजना का दूसरा चरण
- 9 गोवा बना हर घर जल प्रमाणित प्रथम राज्य
- 10 ग्राम रक्षा गार्ड योजना
- 11 अटल पेंशन योजना
- 12 SMILE-75 पहल