संक्षिप्त सामयिकी

  • दिसंबर 2021 में सेवामुक्त कर दिये गए भारतीय नौसेना के खुकरी श्रेणी के मिसाइल कोरवेट के प्रमुख जहाज ‘आईएनएस खुकरी’ को 26 जनवरी को संग्रहालय में परिवर्तित करने के लिए दीव प्रशासन को सौंप दिया गया है।
  • केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने 12 जनवरी को नवीन प्रौद्योगिकी के माध्यम से जल शोधन के लिए IIT के पूर्व छात्रें द्वारा तैयार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) संचालित स्टार्ट-अप ‘क्लेयरवॉयंट’ (Clairvoyant) लॉन्च किया।
  • गुरुग्राम स्थित कंपनी के स्टार्ट अप क्लेयरवॉयंट का उद्देश्य बाजार मूल्य से काफी कम कीमत पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है।
  • आईसीएआर- गन्ना प्रजनन संस्थान, कोयंबटूर ने 5 जनवरी को अनामलाई टाइगर रिजर्व के सहयोग से ‘आदिवासियों के ज्ञान सशक्तिकरण’ पर एक अभियान चलाया और अनामलाई टाइगर रिजर्व (एटीआर) के अट्टागट्ट में अपनी ‘अनुसूचित जनजाति घटक परियोजना’ शुरू की।
  • राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हर साल 28 फरवरी को ‘रमन प्रभाव’ की खोज के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
  • केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2022 के विषय (theme) ‘सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण’ (Integrated Approach in S&T for Sustainable Future) का शुभारंभ किया।
  • गैर-वन भूमि पर विकास परियोजनाओं के लिए काटे गए पेड़ों के मूल्य का आकलन करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित सात सदस्यीय विशेषज्ञ समिति ने राज्य और स्थानीय स्तर पर एक वृक्ष संरक्षण प्राधिकरण स्थापित करने की सिफारिश की है। इस समिति की अध्यक्षता भारतीय वन्यजीव ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष एमके रंजीत सिंह झाला ने की।
  • 10 जनवरी को डॉ. कैथरीन केल्विन को नासा के मुख्य वैज्ञानिक और वरिष्ठ जलवायु सलाहकार के रूप में दोहरी भूमिका हेतु नियुक्त किया गया है।
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर के जैविक विज्ञान और बायोइंजीनियरिंग (BSBE) विभाग में प्रोफेसर डॉ. बुशरा अतीक को ‘चिकित्सा विज्ञान-मूल अनुसंधान श्रेणी’ में ‘सन फार्मा साइंस फाउंडेशन रिसर्च अवॉर्ड 2021’ के लिए चुना गया है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी