ग्रामीण परिवेश, योजना एवं कार्यक्रम
उत्तर-प्रदेश लेखपाल परीक्षा 2022
- किस पंचवर्षीय योजना के बाद ‘रोलिंग प्लान’लागू किया गया था? -पांचवीं पंचवर्षीय योजना
- कौन-सी योजना भारत में ग्रामीण सड़क संपर्क विकास के लिए जिम्मेदार है? -पीएमजीएसवाई
- किस योजना का उद्देश्य पूरे देश में महिला स्व-सहायता मॉडल को सशक्त बनाना था? -राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
- कौन-सी योजना के तहत किसी भी ग्रामीण परिवार के वयस्क को एक वित्तीय वर्ष में 100 दिनों के रोजगार की गारंटी दी जाती है जो अकुशल शारीरिक कार्य करने के इच्छुक हैं? -ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
- भारत सरकार की कौन-सी योजना विधवाओं, बुजुर्गों, विकलांग लोगों को पेंशन के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करती है? -एनएसएपी
- किस योजना का उद्देश्य भारत में ग्रामीण गरीब लोगों को आवास प्रदान करना था? -प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)
- भारत सरकार की कौन-सी योजना ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में युवाओं के प्रवास को रोकने का प्रस्ताव करती है? -PURA
- कौन-सी उत्तर प्रदेश द्वारा शुरू की गई ई-स्वास्थ्य पहल है? -उत्तर प्रदेश HMIS (स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना तंत्र)
- भारत सरकार की किस योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं की उत्तरजीविता को सुनिश्चित करना था?-बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ UPÙDA (यूपी ग्रामीण सड़क विकास एजेंसी) की स्थापना कब की गई थी? -2003
- स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण चरण- 2 किस वर्ष शुरू किया गया था? -2020
- किस संस्थान का मिशन भूमि संसाधनों के स्वास्थ्य और उत्पादकता को एक स्थायी तरीके से संरक्षित करना और सभी संभावित खेती योग्य भूमि की रक्षा, पुनर्वास और पुनः उत्पन्न करना था? -उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम
- भूमि सुधार निगम के तहत स्थापित एफएफएस का पूर्ण रूप क्या है? -फार्मर फील्ड स्कूल
- केंद्र सरकार की कौन सी योजना धुआं मुक्त ग्रामीण भारत की परिकल्पना करती है? -प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
- ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 2021 में कौन-सी योजना शुरू की गई थी? -यूपी मातृभूमि योजना
- कौन-सी योजना दुर्व्यापार और व्यावसायिक यौन शोषण के पीड़ितों के दुर्व्यापार की रोकथाम और बचाव, पुनर्वास और पुनः एकीकरण के लिए है? -उज्ज्वला योजना
- कौन-सी योजना हमारे देश की पारंपरिक कलाओं/शिल्पों के संरक्षण और अल्पसंख्यक समुदायों के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों की क्षमता निर्माण के लिए है? -उस्ताद योजना
- कौन-सी योजना गैर-कृषि गतिविधियों में महिलाओं के उद्यमशीलता कौशल के विकास के माध्यम से महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का प्रावधान करती है? -ट्रेड (TREAD) योजना
- कौन-सा मंत्रालय/नोडल विभाग आजीविका- राष्ट्रीय आजीविका मिशन को संभालता है? -ग्रामीण विकास मंत्रालय
- सौर फोटोवोल्टिक सिंचाई पंप योजना के तहत छोटे और सीमांत किसान केंद्र सरकार की सब्सिडी के अलावा 1800 वॉट (2 एचपी) सरफेस सोलर पंप के लिए कितने अनुदान के पात्र हैं? -45 प्रतिशत
- कन्या विद्या धन योजना के तहत, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की लड़कियां, जो हाई स्कूल पास हैं, को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए एकमुश्त राशि प्रदान की जाती है। -30000
- स्वच्छ भारत मिशन को किस मंत्रालय/नोडल विभाग द्वारा नियंत्रित किया जाता है? -पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय
- कौन-सा कार्यक्रम सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों में प्रसव के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं को मुफ्टत में आने-जाने के लिए परिवहन, मुफ्टत दवाएं, मुफ्टतनिदान, मुफ्टत रक्त और मुफ्टत आहार प्रदान करता है? -जेएसएसके/जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम
- किस मंत्रालय या नोडल विभाग की केंद्र में एकीकृत बाल विकास सेवा योजना के कार्यान्वयन की प्राथमिक जिम्मेदारी है? -महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
- कौन-सी योजना पंचायत राज मंत्रालय द्वारा गांवों की आबादी के सर्वेक्षण और ग्राम क्षेत्रों में उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण के लिए है? -स्वामित्व (SVAMITVA)