नीति आयोग ने मानव पूंजी के रूपांतरण के लिए ‘साथ’ यानी ‘सस्टेनेबल एक्शन फॉर ट्रांस्फार्मिंग ह्यूमन कैपिटल’ (साथ) नामक कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। इस कार्यक्रम का लक्ष्य शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों का कायाकल्प करना है। यह कार्यक्रम विभिन्न राज्यों द्वारा नीति आयोग से अपेक्षित तकनीकी सहायता की आवश्यकता को पूरी करेगा। ‘‘साथ’’ का लक्ष्य स्वास्थ्य प्रणालियों के लिए राज्यों के तीन भावी ‘रोल मॉडलों’ का चयन करना और उनका निर्माण करना है। इस मिशन की शुरुआत जून 2017 में की गई थी।