एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank–ADB) आउटलुक रिपोर्ट ने चालू वित्त वर्ष में भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 7.3% रहने के अपने अनुमान को बरकरार रखा है। साथ ही ADB ने अगले वित्त वर्ष (2019-20) के लिए 7.6% रहने का अनुमान लगाया है। रिपोर्ट के अनुसार भारत ने निर्यात में फिर से उछाल और उच्च औद्योगिक एवं कृषि उत्पादन के दम पर विकास की गति को बनाए रखा है।
एशियाई विकास आउटलुक 2018 की नई रिपोर्ट में हालांकि रुपये में गिरावट और बाहरी फाइनेंशियल मार्केट में अस्थिरता को अर्थव्यवस्था के सामने एक प्रमुख चुनौती बताया है।