भारत में साइबर सुरक्षा प्रणाली को सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता महसूस करते हुए ‘डिजिटल इंडिया’ के विजन के अनुरूप, इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) ने जनवरी में राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिविजन (एनईजीडी) एवं उद्योग जगत के सहयोग से ‘साइबर सुरक्षित भारत पहल’ (Cyber Surakshit Bharat Initiative) की घोषणा की। सभी सरकारी विभागों में मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारियों एवं अग्रिम पंक्ति के आईटी कर्मचारियों के लिए सुरक्षा उपायों हेतु क्षमता निर्माण करने एवं साइबर अपराध के बारे में जागरुकता फैलाने के मिशन की संकल्पना के साथ, साइबर सुरक्षित भारत का परिचालन जागरुकता, शिक्षा एवं सक्षमता के तीन सिद्धांतों पर किया जाएगा।
साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल साइबर अपराध की अब ऑनलाइन शिकायत भी की जा सकती है। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सितंबर, 2018 में cybercrime.gov.in वेबसाइट लॉन्च की है। इसे साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल नाम दिया गया है। इसमें साइबर अपराध की ऑनलाइन शिकायत दर्ज की जा सकती है। वेबसाइट पर साइबर अपराध, ठगी, चाइल्ड पोर्नोग्राफी और रेप जैसी घटनाओं की शिकायतें दर्ज करवाई जा सकती हैं। अपराध की ऑनलाइन शिकायत के बाद गृह मंत्रालय से मामला जांच के लिए प्रदेश पुलिस को भेजा जाएगा। |