विश्व आर्थिक मंच ने जनवरी, 2018 में इन्क्लुसिव डेवलपमेंट इंडेक्स यानी ‘समावेशी विकास सूचकांक 2018’ (Inclusive Development Index-IDI 2018) जारी किया। सूचकांक में विश्व की 73 उदीयमान अर्थव्यवस्थाओं में भारत 62वें स्थान पर है। विगत वर्ष भारत की रैंकिंग 60वीं थी और इस तरह समावेशन के मामले में और पिछड़ गया है। भारत की रैंकिंग चीन (26) व पाकिस्तान (47) से भी नीचे है। इस सूचकांक में विश्व की 103 अर्थव्यवस्थाओं को तीन मानकों, वृद्धि एवं विकास, समावेशन एवं अंतर-पीढ़ीय इक्विटी पर मापा गया। इसी आधार पर विभिन्न देशों को रैंकिंग प्रदान की गई। सूचकांक में वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं को दो श्रेणियों में बांटा गया, विकसित देशों की श्रेणी जिसमें 29 देश हैं एवं उदीयमान अर्थव्यवस्थाओं की श्रेणी जिसमें 73 देशों को रखा गया है। सभी अर्थव्यवस्थाओं को पुनः पांच उप-श्रेणियों में बांटा गया, नीचे की ओर खिसकना, मंद गति से नीचे की ओर खिसकना, स्थिर, मंद गति से आगे बढ़ना, आगे बढ़ना (एडवांस)।
भारत में समावेशी विकासः कार्यक्रम व योजनाएं
|